रांचीः भारतीय जनता पार्टी का मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर मानना है कि परिणाम भले ही भाजपा के पक्ष में नहीं आया है. लेकिन जिस तरह का संघर्ष और मतदाताओं का रुझान भाजपा के पक्ष में दिखा, ऐसे में मधुपुर की जनता धन्यवाद के पात्र हैं.
मधुपुर के नतीजे पर बोली बीजेपीः परिणाम नहीं, भाजपा के पक्ष में दिखा मधुपुर के मतदाताओं का रुझान
मधुपुर उपचुनाव परिणाम को लेकर झारखंड बीजेपी ने मधुपुर की जनता को धन्यवाद दिया है. पार्टी का मानना है कि भले ही नतीजे उनके पक्ष में नहीं आए लेकिन मतदाताओं का संघर्ष और रूझान बीजेपी के पक्ष में ही दिखा, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेताओं के जनभावना को ठेस पहुंचाने वाले बयान का जवाब है मधुपुर का परिणाम: डॉ. रामेश्वर उरांव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने रविवार को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कहा कि भाजपा अपने कर्तव्य के प्रति सचेत है. विपक्षी दल होने के नाते मधुपुर चुनाव परिणाम से भाजपा के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बल्कि अपने दायित्व को पुरजोर तरीके से निभाएंगे और राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मधुपुर के साथ ही 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव भी हुआ, जिसके परिणाम का गंभीरता से इंतजार था. बंगाल में भाजपा 3 से 90 तक पहुंची. असम में फिर से मजबूती के साथ भाजपा आई है. पुडुचेरी में कांग्रेस को बेदखल कर भाजपा सत्ता में आई है. कहीं ना कहीं इन राज्यों में भाजपा ने अपनी उपस्थिति मजबूत की है. केरल और तमिलनाडु में भी भाजपा मजबूत हुई है. कहीं ना कहीं यह विचारधारा की लड़ाई है, भाजपा राष्ट्रवाद को लेकर जनता के बीच जाती रही है और आगे भी जाती रहेगी. उन्होंने कहा कि संघर्ष के कई मुकाम और ठहराव आते हैं, पर काफिला रूकता नहीं है.