झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का रांची दौरा, नेताओं के साथ करेंगे बैठक

झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पांच दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. 20 सिंतबर से शुरू हुए दौरे में देवघर, दुमका के बाद धनबाद-बोकारो होते हुए गुरुवार को लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची पहुंचेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 22, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 10:09 AM IST

रांचीः झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी गुरुवार को रांची में रहेंगे. यहां वो पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाएंगे. उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. रांची में दो दिनों तक पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 24 सितंबर की शाम वापस दिल्ली लौट जाएंगें.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- 2024 का मिशन विजय को करेंगे पूरा

झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का रांची दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. अपने पांच दिवसीय दौरे के तीसरे दिन वो राजधानी पहुंचेंगे. 20 सितंबर को दौरे के पहले दिन वो सीधे देवघर पहुंचे और बाबा के चरणों में माथा टेका. उसके बाद वहां से वो बुधवार को दुमका के बासुकीनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. वहां से वो धनबाद के लिए रवाना हुए. गुरुवार को बोकारो होते हुए रांची पहुंचेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी बुधवार को बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में विधि-विधान से अपने परिवार और सहयोगियों के साथ पूजा की. पूजा अर्चना के बाद बासुकीनाथ बस स्टैंड स्थित होटल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के मिशन विजय को कामयाब करेंगे. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का काम कभी खत्म नहीं होता है. एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर हम पूरे झारखंड के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और 2024 का मिशन विजय (Mission Vijay of 2024) कैसे कामयाब हो. इस पर मंथन कर रणनीति तैयार कर रहे हैं.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपने झारखंड मिशन पर लग गए (Laxmikant Bajpai visits Jharkhand) हैं. मंगलवार को प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आए. आमतौर पर नेता पहले रांची आते हैं, फिर वहां से कहीं दूसरी जगह जाते हैं. लेकिन लक्ष्मीकांत वाजपेयी सीधे सारठ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यह यहां के नेताओं के लिए एक संकेत है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details