रांची: झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी अब अपने संगठन को और मजबूती प्रदान करने में सक्रिय हो गई है. पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा और नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पार्टी अब जल्द ही मंडल स्तर की कमेटियों संगठन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. संगठनात्मक दृष्टिकोण से प्रदेश में बीजेपी के 26 जिले और उनमें 513 मंडल हैं. इसके अलावा बूथ स्तर की कमेटियों की बात करें तो उनकी संख्या लगभग 29,500 है.
15 दिनों में होगी नए मंडल अध्यक्षों की घोषणापार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि पार्टी की राज्य कार्यकारिणी का गठन हो चुका है, इसके अलावा जिला अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए गए हैं, अब 513 मंडल के अध्यक्षों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक प्रक्रिया की जा रही है, 15 दिनों में मंडल के अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी. पार्टी सूत्रों की मानें तो कोरोना महामारी की वजह से संगठनात्मक सक्रियता काफी कम हो गई है. राजधानी स्थित बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की इजाजत के बाद ही वहां छोटी बैठक आयोजित की जा रही है और लोगों को अंदर जाने की इजाजत मिल रही है.
फरवरी में बने प्रदेश अध्यक्ष, जुलाई में बनी कमेटीदरअसल इस साल के फरवरी महीने में दीपक प्रकाश को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उसके बाद जुलाई में नई प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की गई, साथ ही अलग-अलग जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. अब अगला कदम मंडल अध्यक्षों को नियुक्ति को लेकर होगा.इसे भी पढ़ें:-
सीएम हेमंत सोरेन करेंगे BMW की सवारी, कारकेड में जल्द जुड़ेगी ये कारऐसी है प्रदेश बीजेपी की कार्यसमितिप्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की टीम में आठ उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, आठ प्रदेश मंत्री समेत सात प्रवक्ताओं की टीम के नाम की घोषणा की गई. पुरानी कमेटी के तीन उपाध्यक्ष को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. उनमें आदित्य साहू, समीर उरांव और प्रदीप वर्मा का नाम शामिल हैं. सबसे बड़ा फेरबदल प्रशिक्षण प्रमुख के मामले में किया गया. गणेश मिश्रा की जगह यह जिम्मेदारी मनोज सिंह को दी गई है, जबकि मोर्चा की बात करें तो पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव को दोबारा मौका मिला है.