झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक, हेमंत सरकार को घेरने पर बनी रणनीति - बूथ स्तर तक कार्यक्रम

रांची में बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष शिव शंकर उरांव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मोर्चा हर महीने जिला, मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम करेगी और हेमंत सरकार की नाकामियों के साथ-साथ बीजेपी सरकार के किए विकास कार्यों की जानकारी देगा.

jharkhand-bjp-scheduled-tribe-front-meeting-in-ranchi
अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक

By

Published : Feb 10, 2021, 7:54 PM IST

रांची: झारखंड बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष शिव शंकर उरांव की अध्यक्षता में बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में समीक्षा बैठक की गई. इस मौके पर मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मोर्चा हर महीने जिला, मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम कर सरकार की नाकामी और बीजेपी सरकार के ओर से किए गए कार्यों की जनकारी पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि मोर्चा बीजेपी की एक सशक्त इकाई है, जो इस गठबंधन को तोड़ने का काम करेगी, जिस तरह धर्म के नाम पर, समाज के नाम पर यह ठगबंधन की सरकार आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है, जनजाति मोर्चा उसको तोड़ने का काम करेगी.



प्रदेश प्राभारी रामकुमार पाहन ने कहा कि पिछले दिनों मोर्चा ने झारखंड प्रदेश के सभी जिलों और मंडलों में महागठबंधन सरकार के नाकामी के खिलाफ ' सरकार की पोल खोल' कार्यक्रम धरना और पुतला दहन किया था, साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया था, हेमंत सरकार ने एक साल में सूबे के आदिवासी मूलवासी को ठगने का काम किया है, जनता के साथ झूठा वादा कर सरकार बनाई गई है, जबकि पूर्व की बीजेपी सरकार के कई जनकल्याणकारी योजना, जिससे सीधा जनजाति समाज का सरोकार था उसे बंद कर दिया गया है.

वर्तमान सरकार ने आदिवासियों को ठगा: शिव शंकर उरांव
वहीं मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर उरांव ने कहा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में गांंव- गांव , घर-घर जाकर यह बताने का काम करेंगे, कि यह सरकार आदिवासी मूलवासी विरोधी है, सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, आज आदिवासी जमीन से बेदखल हो रहा है, पांच लाख रोजगार, 72000 रुपया बेरोजगारी भत्ता का झूठा वादा कर युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, 1 रुपये में महिलाओं की जमीन रजिस्ट्री, सुकन्या योजना, आदिवासी धार्मिक अगुवा का सम्मान राशि योजना, टाना भगत निधि जैसे तमाम योजना को बंद कर दिया गया है, जो की सीधा सीधा आदिवासी विकास से जुड़ा है, आदिवासियों की विकास की बात करने वाली सरकार ने सरना कोड, 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की बात कर आदिवासियों मूलवासियों को ठगने का काम किया है.

इसे भी पढे़ं: बीजेपी महिला मोर्चा की नव गठित कमेटी की पहली बैठक, नव नियुक्त पदाधिकारियों को दी गई बधाई

हेमंत सरकार पर निशाना

पार्टी उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि अनुसूचित जनजाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है, मोर्चा इस बार बीजेपी की विचारधारा, नीति सिद्धांत और पार्टी के ओर से जनजाति के लिए कृतसंकल्प है, बीजेपी मूलभूत आवश्यकता के प्राथमिकता के साथ काम करती है, इस दिशा में केंद्र की बीजेपी सरकार ने सड़क, आवास, बिजली, घर-घर पानी, शौचालय, गैस, गरीबों के लिए अनाज, शैक्षिणिक संस्थान, टाना भगतों के लिए सम्मान जैसे तमाम योजनाओं का सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने का काम किया है, लेकिन हेमंत सरकार ने इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में आनाकानी कर रही है, इन्ही सब बातों को लेकर मोर्चा जन जन तक जाएगी और चुनाव में मोर्चा इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details