रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में दिल्ली, पंजाब और झारखंड के मुख्यमंत्री के मुलाकात पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के पोषक और संरक्षक तीन मुख्यमंत्रियों के संगम ने भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि को अपवित्र करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस को तय करना है कि वह जनतंत्र और संविधान के साथ है या मोदी के साथ: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि देशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी की दबिश बढ़ी है जिसके कारण भ्रष्टाचारी और उनके संरक्षक बेचैन हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वालों की पोल खुल चुकी है. अन्ना हजारे के आदर्शों को ठेंगा दिखाने वाली आप पार्टी के सरकारों की कथनी और करनी का अंतर उजागर हो चुका है. वर्तमान समय में शराब घोटाले में केजरीवाल सरकार के मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल के सलाखों में हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री का चरित्र जगजाहिर है:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री का चरित्र जगजाहिर है. महज डेढ़ वर्षों में ही पंजाब की सरकार भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. पंजाब में डेढ़ वर्षों में ही दो मंत्री विजय सिंगला और सौजा सिंह भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त हो चुके हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि भ्रष्टाचार के वीडियो वायरल होने के बाद जन दबाव में मंत्री पद से बर्खास्त तो कर दिया गया लेकिन कोई एफआईआर नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी में ना सोच है, ना गरिमा और ना ही संस्कार, सिर्फ सत्ता में आने की बेचैनी: बीजेपी सांसद
भटिंडा के विधायक अमित रतन सरेआम रिश्वत लेते पकड़े गए. वहीं विधायक गोल्डी कंबोज के पिता पर भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं एक मंत्री लालचंद कतारुजा महिला उत्पीड़न, अश्लील वीडियो के साथ पाये गए, जिसका राज्यपाल और अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान में भी लिया है. इसके बावजूद अभी तक कतारुजा की बर्खास्तगी नहीं हुई है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में शराब घोटाले उजागर हुए हैं. वरिष्ठ नौकरशाह से केंद्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ चल रही है. ऐसे में यह मुलाकात भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कवायद है लेकिन सच कभी छुपता नहीं भ्रष्टाचार करने वालों और उसे संरक्षण देने वाले को उसका परिणाम भुगतना ही पड़ेगा.