नई दिल्ली: हफीजुल हुसैन अंसारी को मंत्री बनाए जाने पर झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मधुपुर सीट पर अभी उपचुनाव हुआ ही नहीं और हेमंत सोरेन ने हफीजुल को मंत्री बना दिया. हफीजुल को मंत्री बनाकर हेमंत सोरेन ने डर का परिचय दिया है. इससे साफ लग रहा है कि हेमंत घबराए हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी की हार तय है. इसलिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं.
हाफीजुल को मंत्री बनाने पर भाजपा का तंज
दीपक प्रकाश ने पूछा कि हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल को ही मंत्री क्यों बनाया गया? वहां पर किसी और कार्यकर्ता को भी मौका दे सकते थे. मुस्लिम समाज के किसी और व्यक्ति को मौका दिया जा सकता था. झारखंड मुक्ति मोर्चा वंशवाद को बढ़ावा देती है. आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है. झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. राज्य में किसी भी क्षेत्र में विकास का काम नहीं हो रहा है. इसलिए सीएम को पता है कि उपचुनाव में उनकी हार तय है. हफीजुल अंसारी को मंत्री बनाकर भी वह उपचुनाव नहीं जीत पाएंगे.