रांची: मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने का संकल्प दोहराया है. देशभर में 400 सीटों पर चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत गुरुवार 4 दिसंबर को झारखंड बीजेपी ने अपने सभी सात मोर्चा संगठनों के साथ बैठक की और उन्हें खास जिम्मेदारी दी. राजधानी रांची के अरगोड़ा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी विंग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
'केंद्र की उपलब्धियों को जनता कर पहुंचाने का लक्ष्य':भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का संकल्प दोहराते हुए हेमंत सरकार की सरकार आपके द्वार योजना का मुकाबला करने के लिए केंद्र की विकास भारत संकल्प यात्रा और पीएम विश्वकर्मा योजना को जनता के बीच लाने का फैसला किया है. इस मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव अर्जुन की मछली की आंख की तरह है, जिसे हासिल करने के लिए बीजेपी का हर कार्यकर्ता अगले 2 महीने तक गांव से लेकर शहर तक केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगा. इस बैठक में इसको लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है.
'चुनाव के लिए तैयार बीजेपी कार्यकर्ता':दिन भर चली कई सत्रों की बैठक को सफल बताते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 2024 के चुनाव के लिए तैयार हैं. साथ ही हर व्यक्ति को पीएम मोदी के काम की जानकारी देने के लिए तैयार हैं, ताकि न केवल झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत मिल सके बल्कि साथ-साथ देशभर की 400 से ज्यादा सीटों के दम पर मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री भी बने.