झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी की प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक बेनतीजा, नहीं हो सका उम्मीदवारों का नाम तय - BJP state level election committee

सोमवार को पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना था, उन सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए सोमवार को बीजेपी के प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया. हालांकि उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए आयोजित बीजेपी की यह बैठक बेनतीजा रही.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय

By

Published : Nov 5, 2019, 8:58 AM IST

रांची:झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम सोचने शुरू कर दिए हैं. इस बाबत सोमवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया. हालांकि उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए आयोजित यह पहली बैठक बेनतीजा रही.


बैठक रही बेतनतीजा
इस बैठक में न तो किसी विधानसभा क्षेत्र पर कोई चर्चा हुई और ना किसी की उम्मीदवारों को लेकर ही कोई डिस्कशन हुआ. रांची के हरमू में बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में सोमवार को चली प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक में केवल सिद्धांतों पर ही औपचारिक बातें हो पाई.

ये भी पढ़ें: कभी संघ के लिए छोड़ी थी नौकरी, अब बीजेपी के 'अश्वमेध यज्ञ' का घोड़ा रोकने की कोशिश


सिद्धान्तों को लेकर हुई चर्चा
बैठक में सिद्धांतों को लेकर क्षेत्र कार्यकर्ता और उम्मीदवारी की योग्यता जैसे विषय पर डिस्कशन हुआ. हालांकि सैद्धांतिक बातों पर चर्चा के दौरान यह बात निकल कर सामने आयी कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी वैसे कार्यकर्ताओं को मिले जो पार्टी के प्रति समर्पित हैं और अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं.


पहले चरण को लेकर होनी थी चर्चा
झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. राज्य के 13 विधानसभा इलाकों के लिए पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होना है. पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू हो जाएगी. ऐसे में बैठक का आयोजन पहले चरण के संभावित उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए किया गया था.

ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को महागठबंधन के लिए मनाने का दौर जारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात


2014 में 13 में से 6 सीट पर जीती थी बीजेपी
पहले चरण में जिन 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमें 2014 में बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 आते-आते झाविमो के 2, कांग्रेस के 1 और नौजवान संघर्ष मोर्चा के इकलौते विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस लिहाज से 13 में से 10 सीटें फिलहाल बीजेपी के खाते में है. वहीं अन्य तीन में एक पर कांग्रेस, एक पर झामुमो और एक पर बसपा छोड़ आजसू में शामिल हुए शिवपूजन मेहता विधायक हैं.


मंगलवार को होगी संघ की महत्वपूर्ण बैठक
बीजेपी सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक राजधानी के धुर्वा इलाके में होनी है. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत संघ की 56 अनुषंगिक इकाइयों में से प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया है.


बुधवार को हो सकती है प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक
बुधवार को एक बार फिर से प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति की बैठक भी संभावित है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में विधानसभा वार उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details