रांचीः झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. नमाज रूम के आवंटन को रद्द करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्च की जांच की मांग को लेकर गुरुवार को बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ेंःसदन में नमाज कक्ष का विवाद सुलझाने के लिए बनी कमेटी, भानू ने कहा- भाजपा के दबाव का हुआ असर
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश बीजेपी के महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार ने एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए कमरे का आवंटन किया है. उन्होंने कहा कि देश के किसी दूसरे राज्य के विधानसभा में ऐसी व्यवस्था नहीं है. लेकिन, झारखंड राज्य का दुर्भाग्य है, जहां तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक सदन के अंदर और कार्यकर्ता सड़क पर आवंटन को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.