रांची: कोरोना की दूसरी लहर में जब देश भर में ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम मची थी तब झारखंड ने संकट की इस घड़ी में देश को सबसे अधिक प्राणवायु ऑक्सीजन मुहैया कराया. झारखंड ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाला पहला राज्य बन गया है. वहीं राज्य में भी कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. 26 मई को राज्य में जहां सिर्फ 08 जिलों में कोरोना से मौत हुई, वहीं दो ही जिले ऐसे रहे जहां 100 से ज्यादा मामले मिले. राज्य में कोरोना के अब महज 14 हजार 196 एक्टिव केस बचे हैं.
ये भी पढ़े-मिशन ऑक्सीजनः जमशेदपुर से कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुवाहाटी और विशाखापट्टनम भेजी गई प्राणवायु
झारखंड ने संकट की घड़ी में ऑक्सीजन डिमांड पूरा किया
आईपीआरडी झारखंड से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड ने देश की जरूरत की 35% ऑक्सीजन की आपूर्ति की जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद ओडिशा ने 27%, गुजरात ने 20%, पश्चिम बंगाल ने 08%, मध्यप्रदेश ने 05% और दूसरे राज्यों ने 05% ऑक्सीजन की आपूर्ति की. रेलवे, पथ परिवहन और भारतीय वायु सेना के विमान से लगातार झारखंड से देश के अलग- अलग प्रान्तों में ऑक्सीजन भेजा गया
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी
झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब कम होने लगी है. 24 घंटे में हुए 42 हजार 453 सैंपल की जांच में महज 977 नए संक्रमित मिले. वहीं 2403 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. 19 लोगों की कोरोना से मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,910 हो गयी है. अब राज्य में कोरोना के 14 हजार 196 एक्टिव केस है.
आज इन 08 जिलों में हुई मौत