रांची:छात्र संगठनों के द्वारा आहूत झारखंड बंद का असर राजधानी रांची में सुबह से ही दिखना शुरु हो गया है. सुबह 7 बजे से ही बंद समर्थकों का हुजूम रांची में घूम घूमकर बंद के समर्थन में नारेबाजी कर रहा है. सुबह के समय में सब्जी और फल बेच कर अपना गुजारा करने वाले गरीब दुकानदारों पर अभी बंद समर्थकों को दया नहीं. उन्होंने जबरदस्ती उनकी दुकानें बंद करवाने पहुंचे. हालांकि पुलिस को सही समय पर सूचना मिली और पुलिस ने वहां से छात्रों को खदेड़ दिया.
ये भी पढ़ें:नियोजन नीति को लेकर छात्रों के महाआंदोलन का तीसरा दिन, झारखंड बंद के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सब्जी मंडी में घुस कर दी धमकी:बंद समर्थक बुधवार के सुबह ही मोरहाबादी स्थित सब्जी मंडी पहुंच गए. उनके आते ही सब्जी मंडी में भगदड़ मच गई, जो गरीब सब्जी वाले गांव देहात से बड़ी मुश्किलों के साथ बाजार आकर सब्जी बेचते हैं, वह अपनी-अपनी बोरी और गठरी को बांधकर वापस जाने की तैयारी में हैं. बंद समर्थकों ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वे दोबारा यहां आए और दुकानें खुली मिलीं तो इसका खामियाजा उन्हीं को भुगतना होगा. पूरे सब्जी मंडी में बंद समर्थकों के अचानक आ आने से दहशत फैल गई. सब्जी लेने वाले लोग भी बिना सब्जी लिए ही अपने-अपने घरों की तरफ वापस लौट गए. वहीं दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दीं.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस:रांची के मोराबादी मैदान में बंद समर्थक गरीब सब्जी वालों को डराते धमकाते रहे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंद समर्थकों को सब्जी मंडी से खदेड़ दिया. फिलहाल बंद समर्थक पूरे रांची में घूम घूम कर बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं.
छात्र संगठनों का है बंद:नियोजन नीति के खिलाफ 19 अप्रैल को झारखंड बंद का एलान छात्र संगठनों के द्वारा किया गया है. बंद को सफल बनाने के लिए अहले सुबह से ही छात्र संगठन सड़क पर उतर चुके हैं.