झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड एटीएस ने आतंकियों के कब्जे से बंधकों को छुड़ाया! देखिए जांबाजी के ड्रिल का वीडियो - jharkhand ats drill ranchi

झारखंड एटीएस ने आतंकियों के कब्जे से बंधकों को छुड़ाया और साथ ही आतंकियों को मार भी गिराया. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने एटीएस जवानों की काफी तारीफ की. झारखंड एटीएस ने ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए ड्रिल के दौरान अपना हुनर दिखाया. Jharkhand ATS drill to rescue hostages from terrorists

Jharkhand ATS drill to rescue hostages from terrorists
झारखंड एटीएस ने आतंकियो के कब्जे से बंधकों को छुड़ाया!

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 4:30 PM IST

झारखंड एटीएस ने आतंकियो के कब्जे से बंधकों को छुड़ाया!

रांची:राजधानी रांची में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब झारखंड पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली कि गढ़वा से रांची जा रहे एक वीवीआईपी को लश्कर के आतंकियों ने अगवा कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय एक्टिव हुआ. झारखंड पुलिस ने आतंकियों से निपटने के लिए तुरंत एटीएस को भेजा. एटीएस की टीम वारदात की जगह पहुंची और बहादुरी दिखाते हुए बंधक बनाए गए वीवीआईपी को छुड़ा लिया. साथ ही एटीएस ने आतंकियों को भी मार गिराया.

यह भी पढ़ें:ATS IN ACTION: आठ दिनों में 121 अभियान, 50 संदिग्धों से पूछताछ, 46 किए गए बाउंड डाउन

आप ये मत सोचिए कि झारखंड में कहीं आतंकी हमला हुआ है, दरअसल ये आतंकियों से निपटने के लिए बनाई गई फोर्स झारखंड एटीएस का शक्ति प्रदर्शन था. झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान एटीएस ने आतंकियों से निपटने में अपने जांबाजी का शानदार प्रदर्शन किया.

बंधक को मुक्त करवाने का हुआ ड्रिल:झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान एटीएस के प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया. एटीएस के प्रदर्शन को देखने के लिए एक ड्रिल का आयोजन किया गया. ड्रिल में एटीएस को आतंकियों द्वारा अगवा किए गए एक वीवीआईपी को छुड़ाना था, जिसे आतंकी बस में ले जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद एटीएस की टीम ने बस को घेर लिया और पहले एक आतंकी को मार गिराया और फिर दूसरे आतंकी को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान एटीएस ने यह भी मुजायरा किया कि बंधक बनाए गए लोगों को कैसे मुक्त कराया जाता है, क्या सावधानियां बरती जाती हैं, आतंकी के मारे जाने के बाद ऑपरेशन को कैसे खत्म किया जाता है, इन सभी ड्रिल का एटीएस की टीम ने बखूबी अंजाम दिया.

स्लीपर सेल को लेकर एटीएस है एक्टिव:झारखंड में अक्सर आतंकियों के स्लीपर सेल की गतिविधियां सामने आती रहती हैं. इसी हफ्ते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था जो झारखंड के हजारीबाग और गढ़वा के रहने वाले हैं. यही वजह है कि झारखंड पुलिस भी आतंकियों को लेकर बेहद चौकस है. आतंकी खतरे को देखते हुए ही झारखंड में एंटी टेररिस्ट स्कॉट का गठन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details