रांची:झारखंड एटीएस ने अफीम तस्करी के आरोप में 10 साल की सजा काट चुके एक अपराधी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी को खूंटी मुर्गू रोड स्थित एमएसएस मिल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी जिले के मरंगहाडा थाना क्षेत्र के हाकाड़ुआ निवासी राम सिंह मुंडा, राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड हटिया निवासी राजकुमार उर्फ छोटू और चतरा जिले के पत्थरगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर निवासी वीरेंद्र डांगी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:Seraikela Crime: पुलिस के शिकंजे में फंसा कुख्यात ड्रग पेडलर फिरोज, 750 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 5.8 किलो अफीम, 32,500 रुपये, दो बाइक और अन्य सामान बरामद हुआ है. एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही एटीएस थाने में सनहा (04/23) दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी-मुरहू रोड पर एमएस माइल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अफीम की खरीद-बिक्री करते तीनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी का है आपराधिक इतिहास:गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी वीरेंद्र डांगी को पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड राज्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्य में अफीम की तस्करी भी करते हैं. गिरफ्तार आरोपियों का अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से कनेक्शन भी सामने आया है. इस रैकेट में कई अंतरराज्यीय वित्तीय लेनदेन का भी खुलासा हुआ है. मामले को लेकर एटीएस थाने में एफआईआर (केस नंबर 12/23) दर्ज कर जांच की जा रही है.