झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा के कर्मियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन, लगभग 10 लाख रुपये किये ट्रांसफर

झारखंड विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों ने सीएम फंड में एक दिन का वेतन किया दान. वहीं, लगभग 10 लाख रुपये ट्रांसफर किये हैं.

Assembly employees gave money in CM fund
विधानसभा कर्मचारियों ने सीएम फंड में दिए पैसे

By

Published : May 21, 2020, 7:50 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मार्च 2020 के मूल वेतन के बराबर की 1 दिन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की है. हालांकि इस पर स्वीकृति काफी पहले ही ली गयी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से पैसे का ट्रांसफर मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं हो पाया था.

गुरुवार को 10 लाख 80 हजार 444 रुपए विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार निकासी और व्ययन पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर कर दी है. विधानसभा सचिवालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पदाधिकारियों और कर्मियों के एक दिन का मूल वेतन के समतुल्य राशि मार्च महीने के स्थान पर मई महीने से कटौती की जा सकी है.

ये भी पढ़ें- घाटशिला में नारी शक्ति पेश कर रही मिसाल, गांव-गांव जाकर कर रही सेनेटाइज

कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के बड़ी चुनौती मानते हुए मानवीय दृष्टिकोण से यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details