रांची:लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आजसू ने पार्टी का महाधिवेशन 29-30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बुलाया है. तीन दिवसीय यह महाधिवेशन रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. इस अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव और 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पार्टी के द्वारा रणनीति बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:संथाल में संगठन मजबूती में जुटी आजसू पार्टी, कार्यशाला का किया आयोजन, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
पार्टी प्रवक्ता देवशरण ने क्या कहा:पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि राज्य में सरकार की नाकामी के चलते अपराधियों का बोलबाला है. आए दिन कोई ना कोई अपराधी घटना होते रहती है. जिससे राज्य की आम जनमानस में भय का माहौल है. राज्य की राजधानी में बढ़ते अपराध से पूरे राज्य की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. झारखंड की शासन व्यवस्था अपराधियों के हाथ में है.
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि युवा नौकरी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. ऐसे में आने वाले समय में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता सत्तारूढ़ दल को सबक सिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के महाधिवेशन में दोनों चुनाव को लेकर पूरी रणनीति और गहन मंथन होगा.
16 सितंबर को पार्टी करेगी समीझा बैठक:महाधिवेशन से पहले शनिवार (16 सितंबर) को पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय जिला, विधानसभा एवं प्रखंड पदाधिकारी की बैठक दिन के 11 बजे से रांची के कटहल मोड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बुलाई गई है. इस बैठक में 29- 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को प्रस्तावित पार्टी के महाधिवेशन की तैयारी की समीक्षा की जाएगी. साथ ही प्रस्तावित तिथियों पर मुहर लगाया जायेगा. पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि इस बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य सभी विधानसभा प्रभारी, सभी जिलों के प्रभारी अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, सचिव तथा सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, नगर अध्यक्ष, नगर सचिव एवं पार्टी के अन्य इकाई के अध्यक्ष सचिव शामिल होंगे.