झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जरूरी सूचना: 2023 मैट्रिक इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 2023 की मैट्रिक इंटर परीक्षा लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र तीन जनवरी तक मैट्रिक इंटर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Registration for Matric Inter Exam in Jharkhand
झारखंड एकेडमिक काउंसिल

By

Published : Dec 28, 2021, 6:25 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने साल 2023 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स तीन जनवरी तक बिना किसी लेट फाइन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. जैक की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-JAC EXAM: बढ़ाई गई मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, छात्र-छात्राओं को मिली राहत


मैट्रिक इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत मैट्रिक इंटर परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी रेगुलर और प्राइवेट के विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषय के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

मैट्रिक इंटर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार झारखंड में मैट्रिक इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन (Online Registration for Matric and Inter) फॉर्म भरने और डीइओ के पास ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि बिना लेट फाइन तीन जनवरी 2022 तक है. वहीं लेट फाइन के साथ छह जनवरी से 11 जनवरी तक फॉर्म जमा किये जा सकते हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से फॉर्म एप्रूव चार जनवरी तक किया जायेगा. वहीं चालान जेनरेट करने की तिथि पांच जनवरी और चालान के माध्यम से बैंक में फीस जमा सात जनवरी तक किया जा सकता है. लेट फाइन के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से फॉर्म एप्रूव छह से 12 जनवरी तक किया जायेगा. चालान जेनरेट 13 जनवरी और चालान के माध्यम से बैंक में फीस जमा लेट फाइन के साथ 17 जनवरी तक किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details