रांची: JEE मेंस मार्च सत्र की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई और दो पाली में संपन्न हो गई. परीक्षा केंद्र SRS पार्क टाटीसिलवे और आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना में 90 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-पारा मेडिकल छात्रों का बढ़ा आक्रोश, कल्याण विभाग और पारा मेडिकल काउंसिल ने निबंधन का दिया आदेश
परीक्षार्थियों का अनुभव
परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया और बताया कि फिजिक्स का पेपर थोड़ा उलझाने वाला था. प्रश्नों का जवाब देने में वक्त लगा. मॉडर्न फिजिक्स से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्नों को दो कॉन्सेप्ट से मिलाकर तैयार किया गया था. इससे उन्हें हल करने में समय ज्यादा लगा. वहीं कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि अन्य विषयों की तुलना में केमिस्ट्री का हिस्सा ज्यादा आसान था. कहा कि पेपर में सभी प्रश्न एनसीआरटी के बेसिक और कॉन्सेप्ट बेस्ड थे.