झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मार्च सत्र के जेईई मेंस की परीक्षा, कोविड गाइडलाइंस का किया गया पालन

रांची में JEE मेंस की परीक्षा मंगलवार से कोविड नियमों के साथ दो पाली में शुरू हो गई. परीक्षा के लिए दो सेंटर्स बनाए गए हैं. SRS पार्क टाटीसिलवे और आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना में 90 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. विद्यार्थियों को अन्य विषयों की तुलना में केमिस्ट्री का पेपर ज्यादा आसान लगा और कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों से राहत मिली.

JEE Mains exam in Ranchi completed in two shift
रांची में JEE मेंस की परीक्षा दो पाली में संपन्न

By

Published : Mar 17, 2021, 7:28 AM IST

रांची: JEE मेंस मार्च सत्र की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई और दो पाली में संपन्न हो गई. परीक्षा केंद्र SRS पार्क टाटीसिलवे और आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना में 90 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-पारा मेडिकल छात्रों का बढ़ा आक्रोश, कल्याण विभाग और पारा मेडिकल काउंसिल ने निबंधन का दिया आदेश

परीक्षार्थियों का अनुभव

परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया और बताया कि फिजिक्स का पेपर थोड़ा उलझाने वाला था. प्रश्नों का जवाब देने में वक्त लगा. मॉडर्न फिजिक्स से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्नों को दो कॉन्सेप्ट से मिलाकर तैयार किया गया था. इससे उन्हें हल करने में समय ज्यादा लगा. वहीं कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि अन्य विषयों की तुलना में केमिस्ट्री का हिस्सा ज्यादा आसान था. कहा कि पेपर में सभी प्रश्न एनसीआरटी के बेसिक और कॉन्सेप्ट बेस्ड थे.

कॉन्सेप्ट आधारित प्रश्नों से राहत

विद्यार्थियों का कहना था कि केमिस्ट्री में अक्सर इनऑर्गेनिक के सवाल उलझाने वाले होते थे, जबकि इस बार कॉन्सेप्ट आधारित प्रश्नों से राहत मिली है. वहीं न्यूमेरिकल्स फॉर्मूला बेस्ड होने से उत्तर तक पहुंचना आसान रहा. कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि गणित का पेपर काफी कठिन था. उन्होंने कहा कि पेपर में हर बार की तरह इस बार भी कैलकुलस के सवालों ने खुब उलझाया.

कोविड का पालन

परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले हाथों को सैनिटाइज और मास्क लगाने के बाद ही छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई. जिनके पास मास्क नहीं था, उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details