रांची: झारखंड में जेडीयू अपने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने में जुटी है. इसको लेकर शनिवार को रांची में कार्यकर्ता मंथन का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं को 21 जनवरी को रामगढ़ में होने वाली नीतीश कुमार की सभा को लेकर निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल हों. 21 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को झारखंड जदयू प्रभारी अशोक चौधरी, सह प्रभारी मनोज यादव, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो समेत झारखंड प्रदेश के तमाम बड़े पार्टी पदाधिकारियों ने लोगों से नीतीश जोहार यात्रा में पहुंच कर उसे सफल बनाने की अपील की.
ईटीवी भारत ने झारखंड जेडीयू के सह प्रभारी और बेलहर विधायक मनोज यादव से खास बातचीत की. मनोज यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार की तरह झारखंड में भी जनता दल यूनाइटेड सरकार में अपनी भूमिका निभाएगी. जब हमने उनसे पूछा कि वह किस आधार पर जनता से वोट मांगेंगे तो उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी हर समस्या उनका आधार होगी. जातीय समीकरण उनके लिए कोई समस्या नहीं है क्योंकि हर जाति के लोग नीतीश कुमार को पसंद करते हैं.
'खोया जनाधार वापस पाएगा जेडीयू': मनोज यादव ने कहा कि अगर कुछ साल पहले की बात करें तो झारखंड में जेडीयू की सदन तक पहुंच हुआ करती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड में अपना जनाधार जरूर खो दिया है. लेकिन नेता नीतीश कुमार और झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड एक बार फिर अपना खोया हुआ जनाधार वापस लाएगी. 21 जनवरी को होने वाले नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लोगों को इसकी झलक मिलेगी.