झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री जी राजधानी में! पर कांग्रेस कार्यालय में नहीं हुई जनसुनवाई

Jansunwai program closed. कांग्रेस की ओर से शुरू किया गया कार्यक्रम जनसुनवाई अक्टूबर 2023 से बंद है. इस कारण फरियादियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. जनसुनवाई बंद होने को लेकर झारखंड कांग्रेस की अपनी अलग दलील है. वहीं भाजपा ने जनसुनवाई बंद होने पर कांग्रेस पर तंज कसा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-January-2024/jh-ran-02-congressnojansunwai-7210345_08012024154922_0801f_1704709162_942.jpg
Jansunwai Program Closed

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 7:00 PM IST

जनसुनवाई कार्यक्रम बंद होने की वजह बताते झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर.

रांची:जनता की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए झारखंड कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और केंद्रीय आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हर सोमवार को जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए थे. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार राज्य में 28 अगस्त 2023 से साप्ताहिक जनसुनवाई शुरू भी हुई थी. शुरुआती दिनों में हर सोमवार को रोटेशन वाइज कांग्रेसी मंत्रियों ने जनसुनवाई की थी. इस बीच बड़ी संख्या में फरियादी कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचते थे, लेकिन दो महीने बाद अक्टूबर महीने से जनसुनवाई बंद है. पहले दशहरा फिर दिवाली, छठ और गुरुनानक जयंती का हवाला देकर जनसुनवाई स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद अलग-अलग वजह से जनसुनवाई बंद है. कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम सहित कई कांग्रेसी कोटे के मंत्री के राजधानी रांची में रहने के बावजूद आज सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई नहीं हुई.

पहले त्योहार, फिर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में व्यस्त रहे हमारे मंत्री-राजेश ठाकुरः कांग्रेस के केंद्रीय आलकमान के निर्देश के बावजूद अक्टूबर 2023 से ही कांग्रेसी मंत्रियों की जनसुनवाई बंद हो जाने को लेकर जब एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को प्रदेश अध्यक्ष से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो, उन्होंने यह कहा था कि पहले त्योहार, फिर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्रियों की व्यस्तता की वजह से जनसुनवाई स्थगित कर दी गई थी. उन्होंने तब जल्द ही जनसुनवाई को दोबारा शुरू करने की बात भी कही थी. बावजूद आज कांग्रेस दफ्तर में जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए मंत्री नहीं आएं.

जल्द शुरू कराया जाएगा कांग्रेस का लोकप्रिय कार्यक्रम-राकेश सिन्हाः इस संबंध में पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने ईटीवी भारत से कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम को लेकर व्यस्तता की वजह से आज सोमवार होते हुए भी जनसुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इस लोकप्रिय कार्यक्रम को जल्द शुरू कराया जाएगा.

भाजपा ने कार्यक्रम बंद होने पर कांग्रेस पर कसा तंजः वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस की जनसुनवाई नहीं होने को लेकर कहा कि दरअसल, कांग्रेस और उसके नेताओं को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि जब पूरी सरकार खुद को बचाने में लगी हो तो जनता की चिंता की जगह उनकी चिंता खुद को बचाने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details