रांचीः कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उसके गुर्गों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी तस्वीरें गुमला जेल की है. वायरल तस्वीर में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा महंगे शराब के साथ जेल के अंदर ही अपने गुर्गों के साथ पार्टी कर रहा है. जाम से जाम छलकाए जा रहे हैं. हालांकि वायरल तस्वीर की सत्यता की जांच अभी बाकी है. ईटीवी भारत वायरल तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंःCriminals Arrested in Ranchi: रांची में 4 अपराधी गिरफ्तार, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर वसूलते थे रंगदारी
यह झारखंड की जेल है भाई साहब, यहां गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की होती है दावत - गुमला जेल में पार्टी
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की जेल में भी ऐश है. वो वहां भी अपने गुर्गों के साथ मजे से पार्टी कर रहा है. यह बात सामने आई है एक वायरल तस्वीर के जरिए. अब इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच की जा रही है.
जेल में मिल रही सुविधाः उम्र कैद की सजा काट रहा कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा जेल से अपनी सल्तनत चला रहा है. वह चाहे किसी भी जेल में क्यों ना बंद हो, उसे जेल के अंदर तमाम सुविधाएं बड़े आराम के साथ मिल जाती हैं. वर्तमान में झारखंड के गुमला जेल में कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का बंद है. लेकिन वो जेल में रहे या घर में कोई मायने नहीं रखता है. उसे जेल में तमाम एशो-आराम और सुविधा मुहैया हो रही है. यह बातें एक वायरल तस्वीर साफ कर रही हैं. वायरल तस्वीर गुमला पुलिस और जेल प्रशासन को भी हाथ लगी है. तस्वीर मिलने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं.
पुलिस ने किया था जेल का निरीक्षणः बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में गुमला पुलिस की टीम ने जेल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान पुलिस की टीम ने जेल से एक मोबाइल जब्त किया था. जब्त मोबाइल की जांच में यह तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर सामने आने के बाद पूरा पुलिस महकमा इसकी जांच में जुट गया है. यह पता लगाया जा रहा है कि जेल में गैंगस्टर ने पार्टी कब की है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि जेल के भीतर शराब और अन्य सामग्री कैसे गई. इसमें कौन लोग शामिल हैं. जांच पूरी होने के बाद तस्वीर की सच्चाई सामने आएगी.