रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक आज मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करेगा. काउंसिल के चेयरमैन अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे. जानकारी मिल रही है कि इस मौके पर शिक्षा सचिव के. रवि कुमार भी मौजूद रह सकते हैं. रिजल्ट जारी करने को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. दोपहर बाद 2:00 से 3:00 के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना है. मैट्रिक के परीक्षा 433000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दी थी. इंटर की परीक्षा में 334286 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ICSE 10th Result 2023: नेशनल टॉपर बना जमशेदपुर का रुशिल कुमार, माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों ने जतायी खुशी
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे. चुकी रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर ओवरलोड हो जाने की वजह से रिजल्ट देखना मुश्किल हो जाता है, लिहाजा छात्रों के पास रिजल्ट जानने के लिए कुछ और ऑप्शन हैं. इसके लिए दो नंबर जारी किए गए हैं. छात्र 5676750 और 56263 पर एसएमएस भेज कर अपना इसको जान सकते हैं. इसके लिए मैसेज बॉक्स में जाकर JHA10 टाइप करके अपना रोल नंबर देना है और उसे दो नंबरों पर मैसेज करना है. जैक बोर्ड की परीक्षा 14 मार्च को शुरू हुई थी जो अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक चली थी.
अफसोस की बात है कि इस बार जो रिजल्ट जारी हो रहा है, उससे जुड़ा समारोह बहुत फीका नजर आएगा, क्योंकि इस बार वहां दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो नहीं रहेंगे. वह जब रिजल्ट जारी करते थे तो एक उत्साह का माहौल दिखता था. साल 2020 में जब कोरोना की मार शुरू हुई, उस वक्त भी वह रिजल्ट जारी करने के लिए जैक बोर्ड के सभागार में पहुंच गए थे. उन्होंने मेरीटोरियस छात्रों को इनाम में गाड़ियां तक दी थी.