रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 14वें दिन सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले का मामला उठाया गया. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी विधायक ने कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री काफिले को रुकवाया गया, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए, लेकिन जिस तरीके से कई निर्दोष नाबालिग और महिलाओं को जेल भेजा गया यह भी नहीं होना चाहिए.
सदन में उठा सीएम हेमंत के काफिले पर हमले का मुद्दा, सीपी सिंह ने कहा- कई निर्दोष जेल में बंद - निर्देश जेल में बंद
झारखंड विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के 14वें दिन सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले का मामला उठाया गया. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले को रुकवाने जैसी घटना नहीं होनी चाहिए, लेकिन जिस तरीके से कई निर्दोष लोगों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया, ऐसी कार्रवाई भी नहीं होनी चाहिए थी.
इसे भी पढे़ं: कोरोना काल में केंद्र से मिली मदद ऊंट के मुंह में जीरा जैसी, राज सिन्हा के सवाल पर बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
विधानसभा सत्र के बाहर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले को रुकवाने जैसी घटना नहीं होनी चाहिए, लेकिन उनकी जगह अगर मैं होता तो मैं रुक कर उनकी बातों को सुनता उन लोगों की परेशानी क्या है, लेकिन जिस तरीके से कई निर्दोष लोगों को जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया, ऐसी कार्रवाई भी नहीं होनी चाहिए थी.
ममता बनर्जी पर हुए हमले की नींदा
सीपी सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उदाहरण देते हुए कहा कि सीएम के काफिले पर हमला होने की घटना वाकई में निंदनीय है, लेकिन अगर हमला नहीं होता है और उसे हमला बताया जाता है, तो वोट की राजनीति करने के लिए यह बिल्कुल ही गलत है.