झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ishaan Kishan Jabra Fan: 400 KM मोटरसाइकिल चलाकर मैच देखने रांची पहुंचा ईशान किशन का जबरा फैन, कहा- जब तक नहीं मिलेगी टिकट यहीं रहेंगे - Jharkhand News

रांची में ईशान किशन का जबरा फैन देखने को मिला है, जो कंपकपाती ठंड में 400 किलोमीटर बाइक चलाकर अभी ही स्टेडियम के पास पहुंच गया ताकि उससे टिकट ना छूट जाए. हालांकि, टिकट 23 जनवरी से मिलना शुरू होगा. तब तक यह फैन स्टेडियम के आस पास ही रहकर इंतजार करेगा.

Ishaan Kishan Jabra Fan
ईशान किशन का फैन मुन्ना कुमार

By

Published : Jan 17, 2023, 8:00 PM IST

ईशान किशन के फैन से बात करते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी

रांची:27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ अभी से ही दिखने लगी है. दूर-दूर से प्रशंसक रांची के जेएससीए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. एक ऐसे ही बड़े प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे जिन पर ईटीवी भारत की नजर पड़ी तो उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिल से ही मुजफ्फरपुर से रांची तक का सफर पूरा कर टिकट लेने के लिए रांची आये हैं.

ये भी पढ़ें:इंडिया न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच के लिए मिलेंगे ऑनलाइन टिकट, होगी होम डिलीवरी

मुजफ्फरपुर के सकरा बघनगरी निवासी मुन्ना कुमार बताते हैं कि उन्हें जैसे ही पता चला कि रांची में एक बार फिर से मैच होने वाला है. यह सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर 400 किलोमीटर का सफर पूरा कर रांची पहुंच गए. उन्होंने बताया कि वह ईशान किशन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, क्योंकि वह पटना के रहने वाले हैं और जब बिहार का क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा हो, तो बिहारी होने के नाते यह फर्ज बनता है कि उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम स्टेडियम में मौजूद रहे. मुन्ना कुमार बताते हैं कि क्रिकेट का जुनून उन्हें बचपन से ही रहा है.

जब तक टिकट नहीं मिलता स्टेडियम के आसपास ही रहेंगे:मुन्ना कुमार ने बताया कि बचपन में वे टीवी पर भी क्रिकेट देखने के लिए सुबह से ही सारी तैयारी करते थे, लेकिन जब वह थोड़े बड़े हुए तो उनका मन करने लगा कि वह अपने मनपसंद खिलाड़ियों को नजदीक से देखें, इसलिए उन्होंने इस बार रांची में होने वाले मैच को लेकर यह मन बना लिया था कि जब भी मैच होगा वह जरूर जाएंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें जैसे ही पता चला कि 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में मैच होने वाला है. वैसे ही वह रांची के लिए कूच कर गए, लेकिन यहां आने के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि टिकट 23 जनवरी से मिलेगा. इसलिए उन्होंने अब यह तय किया है कि अगले 6 दिनों तक रांची स्टेडियम के आसपास ही इंतजार करेंगे और फिर जब उन्हें टिकट मिल जाएगा तो वह वापस मुजफ्फरपुर जाएंगे और फिर उसके बाद मैच देखने के लिए मुजफ्फरपुर से रांची आएंगे.

काफी कम हैं मुन्ना जैसे क्रिकेट फैन: वैसे तो भारत में क्रिकेट प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है, लेकिन मुन्ना कुमार जिस तरह से उत्सुक हैं, ऐसे क्रिकेट प्रशंसक अभी भी भारत में काफी कम हैं. कंपकपाती ठंड में 350 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल का सफर कर स्टेडियम तक आना और फिर क्रिकेट देखने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना, यह साफ दर्शाता है कि स्टेडियम में बैठकर मैच देखने के लिए लोगों में अगल ही जुनून होता है, जिसे पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. फिलहाल मुन्ना कुमार यह सोच रहे हैं कि अब उन्हें जल्द से जल्द टिकट मिले ताकि वह मैच का आनंद ले सके.

27 जनवरी को होगा मैच: मालूम हो कि 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का आयोजन रांची के जेएससीए स्टेडियम में किया गया है, जिसको लेकर दर्शक अभी से ही स्टेडियम के आसपास देखे जा रहे हैं और अपने मनपसंद क्रिकेटर्स को देखने के लिए टिकट के इंतजार में है. वहीं मुन्ना कुमार ने बताया कि टिकट को लेकर कई बार परेशानी होती है, इसलिए उन्हें डर है कि वह इतनी दूर से सफर करके टिकट के लिए रांची पहुंचे हैं. यदि उन्हें टिकट नहीं मिली तो वह काफी निराश हो जाएंगे, इसलिए वह 4 दिन पहले से ही टिकट के लिए रांची पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details