रांची:झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र की शुरूआत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. 16 कार्य दिवस का ये बजट सत्र 23 मार्च तक चलेगा. वहीं, 3 मार्च को सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेगी. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस बार का बजट झारखंड की जनता के मद्देनजर पेश की जाएगी. खासकर किसान वर्ग पर ध्यान दिया जाएगा.
विधायक इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- तीन कृषि कानूनों को लेकर सदन में करेंगे विरोध - बजट में किसान वर्ग पर होगा फोक्स
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि इस बार के बजट में किसान वर्ग पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही
इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से लगातार महंगाई बढ़ी है. झारखंड इसको लेकर विरोध दर्ज करेगी और एक मिसाल कायम करेगी. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर सदन के अंदर विरोध किया जाएगा. इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में उन्होंने स्टेडियाम का नामकरण अपने नाम से करने का काम किया है. इरफान ने इसे राजनीति का गिरता हुआ स्तर बताया है, आखिर कोई भी जिंदा व्यक्ति के नाम से कैसे कोई स्टेडियम हो सकता है. अगर उन्हें स्टेडियम का नामकरण ही करना था, तो अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से करना था.