इरफान अंसारी, कांग्रेस विधायक रांची: श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले को कई लोगों ने लव जिहाद से जोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर भी इस मामले को धार्मिक रंग दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता ये कह रहे हैं कि भारत का माहौल खराब हो रहा है. यहां हिंदू और मुसलमानों के बीच दूरी बढ़ी है. इसी पर बोलते हुए झारखंड कांग्रेस के नेता इरफान अंसारी ने विवादित बयान दिया है (Controversial statement of Irfan Ansari).
ये भी पढ़ें:अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर झारखंड में हंगामा, सीपी सिंह ने बताया टूल किट का हिस्सा
इरफान अंसारी ने आफताब के बारे में कहा कि वह स्मृति इरानी का रिश्तेदार है, उन्होंने कहा कि आफताब पूनावाला मुसलमान नहीं है बल्कि वह पारसी है. वह वही धर्म मानता है जिस धर्म की बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी हैं.
फिलहाल आफताब मामले में जांच जारी है फोरेंसिक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि आफताब पूनावाला के फ्लैट से जो ब्लड सैंपल मिले थे वह श्रद्धा के ही हैं. अक्टूबर महीने में आफताब पूनावाला के दिल्ली में अपनी प्रेमिका श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी थी. उसके बाद शव को 35 टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक दिया है. दरअसर, इरफान अंसारी अब्दुल बारी सिद्दीकी के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में अभी हालात ठीक नहीं है और उन्होंने अपने बच्चों को विदेश में ही रहने के लिए कहा है.
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर कांग्रेस नेता डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भारत हमारा मुल्क है और हम यहां के निवासी हैं. ऐसा सुंदर मुल्क दुनिया में कहीं नहीं है. ऐसे में उन्हें क्यों और किससे डर लग रहा है बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह भी एक सच्चाई है कि देश के हालात ठीक नहीं हैं. अल्पसंख्यकों और खासकर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. यह माहौल ठीक नहीं है प्रधानमंत्री मोदी को इस पर ध्यान देना चाहिए.
इरफान अंसारी अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहते हैं. फिलहाल वे कैशकांड में फंसे हुए हैं और कांग्रेस से निलंबित हैं. इससे पहेल उन्होंने 6 जनवरी 2022 को कहा था कि ‘पीएम मोदी को हिदुस्तान में अगर डर लगता है, तो जाएं पाकिस्तान. इसके अलावा उन्होंने कोर्ट के बारे में भी विवादित टिप्पणी की थी.