झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में पीएम मोदी की सभा का दिखा असर: हरि नारायण सिंह

रांची: झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. चुनाव के बाद वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह का कहना है कि अगर लोहरदगा की बात करें तो यहां पर भी पीएम मोदी की लहर देखने को मिली है.

बाइट, वरिष्ठ पत्रकार, हरि नारायण सिंह

By

Published : Apr 29, 2019, 9:10 PM IST

बाइट, वरिष्ठ पत्रकार, हरि नारायण सिंह

रांची: झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. चुनाव के बाद वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह का कहना है कि झारखंड की तीनों सीटों पर मोदी मैजिक देखने को मिला है. महागठबंधन फेल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रत्याशियों को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी को वोट दिया है. हमारे वरिष्ठ सहयोगी ने वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह से झारखंड की तीनों सीटों को लेकर खास बातचीत की. पेश हैं इंटरव्यू के मुख्य अंश-

लोहरदगा
वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह ने लोहरदगा सीट को लेकर कहा है कि दो बार से सुदर्शन भगत यहां जीतते आ रहे हैं, लेकिन फिर भी इसे भाजपा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित सीट नहीं कह सकते हैं. क्योंकि वो पहले 6000 हजार से जीते थे और फिर 10 हजार वोटों से जीते थे. यहां पर कभी ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला. लोहरदगा में भी कहीं न कहीं मोदी लहर देखने को मिली. पीएम मोदी ने यहां पर जो चुनावी सभा की, उसका भी खासा असर देखने को मिला है.वहीं मुस्लिम, ईसाई और आदिवासी के वोटों के कारण कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत इस बार खुश लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details