झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी दफ्तार में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ, एकजुटता दिखाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर जुटने लगे महागठबंधन के नेता

ईडी दफ्तर में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ (Interrogation of CM Hemant Soren in ED office) की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आवास पर विधायक, मंत्री और नेताओं का जुटना शुरू हो गया है. नेताओं ने कहा कि हर परिस्थिति से लड़ने को लेकर तैयार हैं.

Interrogation of CM Hemant Soren in ED office
ईडी दफ्तार में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ

By

Published : Nov 17, 2022, 3:33 PM IST

रांचीः खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ (Interrogation of CM Hemant Soren in ED office) कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आवास पर एकजुटता दिखाने को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता, विधायक और मंत्री पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःअवैध खनन मामलाः ई़डी दफ्तर में हेमंत सोरेन, ED के सवाल सीएम के जवाब

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि मंत्री बालद पत्रलेख, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक दीपिका पांडे सिंह, अंबा प्रसाद, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, विधायक प्रदीप यादव, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, सांसद विजय हांसदा, महुआ माजी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्या सहित कई नेता शामिल हैं.

देखें वीडियो

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हम लोग कानून को मानने वाले लोग हैं. ईडी को पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट है. आलमगीर आलम ने कहा कि सभी कांग्रेस विधायक वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के सामान्य होने तक रांची में रहेंगे.

मुख्यमंत्री आवास पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महागठबंधन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में भाजपा की सोची समझी साजिश का हिस्सा नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा कि संभावित हालात से निपटने के लिए प्लान बी को लेकर पूछे गए सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि राइट ऑफ डिफेंस का अधिकार सभी को है और हम तो लोकतंत्र को बचाने वाले लोग हैं क्या विकट परिस्थिति में अगली मुख्यमंत्री कोई महिला हो सकती है ? इसके जवाब में बन्ना गुप्ता ने कहा कि वक्त आएगा तब इसका भी जवाब मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details