रांचीः शनिवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. दरअसल रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 और 16 फरवरी को सातवीं नेशनल ओपन और तीसरी इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में 200 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं .इसे लेकर सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक गाड़ियों की नो एंट्री कर दिया गया है.
पहली बार झारखंड में तीसरी इंटरनेशनल और सातवीं नेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार की सुबह 6:30 बजे से ही मोरहाबादी मैदान में देश-विदेश के दिग्गज पैदल चाल खिलाड़ी जुटेंगे. इस चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश के कुल 5 खिलाड़ी शामिल होंगे. मेजबान भारत के 150 खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे. सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक यह प्रतियोगिता चलेगी. प्रतियोगिता में कुल 70 तकनीकी पदाधिकारी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं.