रांचीः होनहार अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी अमरदीप कुमार, जिसने थ्रो-बॉल में अपना जलवा बिखेरा. जिस धरती पर गया अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक के पास रहने वाले अमरदीप कुमार आज बदहाली और आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. आलम ये है कि आज पूरा परिवार अरगोड़ा चौक पर सब्जी बेच रहा है. झारखंड सरकार के खेल विभाग का दरवाजा भी कई बार खटखटाया लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. अमरदीप और उसके माता-पिता की बस इतनी सी मांग है कि जो मदद दूसरे राज्य के खिलाड़ियों को वहां की सरकार मुहैया करवाती है, वैसी ही मदद झारखंड सरकार अपने खिलाड़ियों को कर दे.
कर्ज चुकाने के लिए सब्जी बेचना मजबूरी
कर्ज चुकाने के लिए इस प्रतिभावन खिलाड़ी अमरदीप को भी सब्जियां बेचनी पड़ रही है तो कभी ड्राइवरी करना पड़ रहा है. इसके बावजूद अमरदीप ने हौसला नहीं तोड़ा है और कुछ पैसे बचा कर विभिन्न प्रतिस्पर्धा में हिस्सा भी लेते रहा है. 2020 में अमेरिका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप में भी वह हिस्सा लेने वाला था. लेकिन कोरोना की वजह से वो टूर्नामेंट रद्द हो गया. अमरदीप घर में प्रैक्टिस करते हुए घर का खर्च उठाने के लिए अब सब्जियां बेच रहा है. अमरदीप के पास मेडल और सर्टिफिकेट इतने हैं कि सरकारी नौकरी के लिए खेल कोटे से दी जाने वाली नियुक्ति के नियम भी बौने पड़ जाएंगे. फिर भी इस प्रतिभावन खिलाड़ी की ओर खेल विभाग का ध्यान ही नहीं है.
माता पिता को थी उम्मीदें