रांची:रविवार को पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है. जिसे लेकर रांची सहित विभिन्न जिलों में भी इस अवसर पर खेलकूद के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने देश के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस आज, झारखंड में कई जगह कराए गए खेलों का आयोजन - ईटीवी झारखंड न्यूज
पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है, जिसे लेकर रांची सहित विभिन्न जिलों में भी इस अवसर पर खेलकूद के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. खेल प्रेमियों और लोगों को खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक डे के अवसर पर रांची जिला ओलंपिक संघ ने दौड़ का आयोजन किया. इस दौरान जिले के विभिन्न खेल संघ के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
खेल प्रेमियों और लोगों को खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक डे के अवसर पर रांची जिला ओलंपिक संघ ने दौड़ का आयोजन किया. इस दौरान जिले के विभिन्न खेल संघ के खिलाड़ियों ने भाग लिया. आयोजन में मौजूद खेल विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने राज्य के सभी खिलाड़ियों को देश का नाम रोशन करने का संदेश दिया.
वहीं, वुशू गेम के कोच एल प्रदीप सिंह बताया कि झारखंड में एक से एक खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ भी की लेकिन इस अवसर पर एल प्रदीप सिंह ने राज्य के खेल व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए. इस मौके पर खिलाड़ी सुशीला कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है.
कब हुई थी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे की शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे पूरे विश्व में 23 जून को मनाया जाता है इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी. इस दिवस को मनाने का मुख्य मकसद खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ग के खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है.