रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से आग्रह कर झारखंड के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड और ऑब्जर्वेशन होम में चिकित्सा सुविधा बढ़ाने को कहा है. उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है.
जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड और ऑब्जर्वेशन होम में चिकित्सा सुविधा बढ़ाएं: झारखंड हाई कोर्ट
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने इसकी सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव से झारखंड में चल रहे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड और ऑब्जर्वेशन होम की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है.
झारखंड हाई कोर्ट
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर कई ट्रेनें रद्द, रेलवे ने जारी की विज्ञप्ति
राज्य के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड और ऑब्जर्वेशन होम में कोरोना वायरस से बचाव के सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने मंगलवार को बैठक कर राज्य के चुनाव जस्टिस बोर्ड और ऑब्जर्वेशन होम में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ें.