झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कागजात के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, सेना की जमीन की खरीद बिक्री मामले में हुई पूछताछ

सेना की जमीन फर्जी तरीके से खरीदने के मामले में रांची के बड़े कोराबारी विष्णु अग्रवाल से ईडी ने फिर से पूछताछ की है (Inquire with businessman vishnu agarwal ). उन्हें ईडी ने एक दिन का समय देकर पूरे कागजात के साथ बुलाया था.

Inquire with businessman vishnu agarwal in matter of army land case
Inquire with businessman vishnu agarwal in matter of army land case

By

Published : Nov 12, 2022, 9:10 AM IST

रांची:ईडी के रांची जोनल आफिस में सेना की जमीन की फर्जीवाड़ा कर खरीद के मामले में रांची के नामी कारोबारी विष्णु अग्रवाल से शुक्रवार को भी पूछताछ की गई है (Inquire with businessman vishnu agarwal ). इससे पहले बुधवार को भी विष्णु अग्रवाल से ईडी ने पूछताछ की थी. उनसे इस मामले में देर शाम तक पूछताछ की गई.

ये भी पढ़ें:आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता भी रडार पर

ईडी के जोनल ऑफिस में कारोबारी विष्णु अग्रवाल से शुक्रवार को भी पूछताछ हुई. ईडी ने 9 नवंबर की पूछताछ के बाद कई सारे कागजातों के साथ विष्णु अग्रवाल को बुलाया था. एक दिन का वक्त उन्हें कागजात जुटाने के लिए दिया गया था. ऐसे में शुक्रवार की दोपहर वह रांची जोनल आफिस पहुंचे. देर शाम तक सेना की जमीन की खरीद के साथ साथ अन्य गैरमजरूआ व खास महल की जमीन की खरीद से जुड़े मामले में ईडी ने विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की गई.



क्या है मामला:सेना की करमटोली स्थित जमीन की खरीद के मामले में विष्णु अग्रवाल, जेल में बंद कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, प्रदीप बागची, रांची के पूर्व सब रजिस्टार घासीराम पिंगूआ, वर्तमान सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी के ठिकानें पर ईडी ने चार नवंबर को छापेमारी की थी. बरियातू थाने में नगर निगम के बयान पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने करमटोली में 4.55 एकड़ जमीन के गलत तरीके से बेचे जाने के मामले में ईसीआईआर दर्ज की थी. मामले में विष्णु अग्रवाल की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध पाई गई है जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया था.



23 क्रशर यूनिट को सीओटी देना भी ईडी रडार पर:वहीं, दूसरी तरफ झारखंड के साहिबगंज में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने साल 2021 में अगस्त महीनें में एक ही दिन में 69 स्टोर क्रशर यूनिट का कंसेंट आफ ऑपरेशन (सीओटी) रद्द कर दिया था. इसके बाद कुछ ही दिनों बाद 23 क्रशर यूनिट के सीओटी को बोर्ड ने रिस्टोर कर दिया था. इस मामले में ईडी की रडार पर कई माइनिंग डिपोर्टमेंट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी आ चुके हैं. जल्द ही बोर्ड से जुड़े अधिकारियो को ईडी के तरफ से समन जारी किया जाएगा. ईडी 1000 करोड़ के मनी लाउंड्रिंग के मामले में अवैध खनन, परिवहन के साथ साथ क्रशर यूनिटों के सीओटी रद करने और उसे रिस्टोर करने के पहलूओं पर भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details