झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेनों के नए टाइम टेबल से यात्रियों को परेशानी, कहा- नहीं किया गया प्रचार-प्रसार

भारतीय रेलवे द्वारा समय सारिणी में बदलाव किया गया है, इसके बाद रांची रेलवे स्टेशन में यात्रियों के बीच काफी गहमा-गहमी देखी गई. इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 1, 2019, 5:43 PM IST

रांची: एक जुलाई से रेलवे द्वारा ट्रेनों की समय सारणी में फेरबदल किया गया है. लेकिन सही से प्रचार-प्रसार नहीं करने की वजह से रांची रेलवे स्टेशन में काफी गहमागहमी देखी गई. खासकर इंक्वायरी काउंटर में यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ी. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

देखें पूरी खबर

बता दें कि रेलवे द्वारा 1 जुलाई से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुए हैं. तो कई ट्रेनों के नंबर भी बदल दिए गए हैं. लेकिन इस बारे में ज्यादा प्रचार नहीं किया गया. रेलवे की इस लापरवाही की वजह से आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रांची रेल मंडल ने छोटी और लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है. जिस वजह से कई यात्री या तो पहले आ गए या फिर उनकी गाड़ी छूट गई.

ये भी पढ़ें-विधायक प्रदीप यादव ने हाईकोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका, यौन शोषण मामले में चल रहे हैं फरार

इधर रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि समय सारणी के बदलाव में सही जानकारी नहीं मिलने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई है.

रेलवे का नया टाइम

  • 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस का पुराना समय 16:40 नया समय 16:15
  • 13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी का पुराना समय16:00 नया समय 18:55
  • 18634 रांची-पटना एक्सप्रेस पुराना समय 23:55 नया समय 23:45
  • 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस पुराना समय 19:15 नया समय 19:10
  • 68086 रांची-खड़गपुर मेमू पैसेंजर पुराना समय 15:22 नया समय 15:15
  • 58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर पुराना समय 15:45 नया समय 15:40
  • 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस पुराना समय 06:10 नया समय 06:00
  • 12817 हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती पुराना समय 14:40 नया समय 14:30
  • 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस पुराना समय 17:05 नया समय 16:50
  • 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस पुराना समय 19:05 नया समय 19:00
  • 63504 हटिया-वर्द्धमान मेमू पैसेंजर पुराना समय 08:05 नया समय 07:55
  • 58161 हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर पुराना समय 11:20 नया समय 11:10
  • 58142 हटिया-टाटानगर पैसेंजर पुराना समय 18:10 नया समय 18:05

ABOUT THE AUTHOR

...view details