रांची में तितली पार्क के उद्घाटन के अवसर पर जानकारी देते अधिकारी. रांची: देश के सबसे बड़े तितली पार्क का उद्घाटन रांची के ओरमांझी चिड़ियाघर में किया गया. इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव एल ख्यांगते सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सचिव एल ख्यांगते ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा तितली पार्क रांची में बना है. यह काफी गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें-रांची में बना पूर्वी भारत का सबसे बड़ा बटरफ्लाई पार्क, 7 नवंबर को उद्घाटन
पार्क में बच्चे विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं के बारे में जान सकेंगेःवन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव एल ख्यांगते ने कहा कि तितली पार्क बनने से बच्चे यहां मनोरंजन के साथ-साथ प्रकृति में रहने वाले विभिन्न जीव-जंतुओं के बारे में जान सकेंगे और उनके संरक्षण के प्रति गंभीर हो पाएंगे.
तितली पार्क से झारखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाः वहीं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डीके सक्सेना ने बताया कि यह तितली उद्यान झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा. वहीं ओरमांझी चिड़ियाघर के चिकत्सक और पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश साहू ने तितली पार्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 एकड़ में तितली पार्क बनाया गया है. क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से पूरे देश में यह सबसे बड़ा पार्क है.
पार्क में 80 प्रकार की तितलियां देख सकेंगे लोगःवहीं मास्टर इन एंटोमोलॉजी के छात्र और तितलियों पर शोध कर रहे विपिन कुमार ने बताया कि इस पार्क में फिलहाल भारत में मिलने वाले 80 प्रजाति की तितलियां लायी गईं हैं. जबकि भारत में 200 प्रजाति की तितलियां पाई जाती हैं. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में 25 हजार प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं. जिसे आने वाले दिनों में रांची के भी तितली पार्क में लाया जाएगा. रंग-बिरंगी तितलियां पर्यटकों को काफी आकर्षित करेगी.
पर्यटकों ने पार्क घूमकर उठाया आनंदः वहीं तितली पार्क खुलने से आम लोगों में भी खासा उत्साह दिखा. तितली पार्क घूमने आए एक पर्यटक ने कहा कि उन्हें आकर काफी अच्छा लग रहा है. रांची शहर में पहले से ही घूमने के लिए चिड़ियाघर और मछली घर था. अब तितली घर में भी लोग घूम कर आनंद उठा सकेंगे.