झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में निर्दलीय विधायक प्रत्याशी निकले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 28 - corona virus

रांची के मेन रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले निर्दलीय विधायक प्रत्याशी सह ठेकेदार कोरोना पॉजिटिव निकले. उन्होंने खुद अपने और पूरे परिवार का कोरोना का टेस्ट कराया था.

Independent MLA candidate from Ranchi turned out to be Corona positive
रांची में निर्दलीय विधायक प्रत्याशी निकले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 15, 2020, 11:52 PM IST

रांची: कोरोना पॉजिटिव के परिवार में कुल छह सदस्य हैं. इनमें केवल खुद ठेकेदार ही कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने कोरोना के लक्षण महसूस किए. इसके बाद पूरे परिवार का टेस्ट कराया था. इस दौरान वे खुद होम क्वॉरंटाइन में रह रहे थे. हालांकि उनके संक्रमण के सोर्स की जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि संक्रमित होने से पहले कई लोगों से मिले हैं. अपार्टमेंट की लिफ्ट का इस्तेमाल सहित कई जगहों पर स्पर्श कर चुके हैं.

पुलिस-प्रशासन अब उनके संपर्क में आनेवालों की तलाश कर रही है, हालांकि ठेकेदार सहित उनके परिवार के कुल छह सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिस अपार्टमेंट में निर्दलिय विधायक प्रत्याशी सह ठेकेदार रहते हैं, उस अपार्टमेंट में 16 फ्लैट हैं. उस अपार्टमेंट में करीब 100 लोग रहते हैं. उनके अपार्टमेंट में रहनेवालों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. पुलिस-प्रशासन गुरुवार को पूरे अपार्टमेंट के लोगों को क्वॉरेंटान के लिए भेजेगी. इसके साथ ही सभी का सैंपल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए सांसद पीएन सिंह, दिल्ली से लौटे थे धनबाद

बुधवार मिले एक नए मरीज के साथ ही राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. इसमें बोकारो और रांची में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक रांची, बोकारो, हजारीबा, कोडरमा (मरीज गिरिडीह निवासी) और सिमडेगा में मरीज मिल चुके हैं. बुधवार को मिले मरीज के सैंपल की जांच भी रिम्स में ही की गई है. रिम्स में बुधवार को 181 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई. इसमें 180 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक रांची (हिंदपीढ़ी) में 14, बोकारो में 09, हजारीबाग में 02, कोडरमा में 01, गिरिडीह में 01, सिमडेगा में 01 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details