रांची: कोरोना पॉजिटिव के परिवार में कुल छह सदस्य हैं. इनमें केवल खुद ठेकेदार ही कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने कोरोना के लक्षण महसूस किए. इसके बाद पूरे परिवार का टेस्ट कराया था. इस दौरान वे खुद होम क्वॉरंटाइन में रह रहे थे. हालांकि उनके संक्रमण के सोर्स की जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि संक्रमित होने से पहले कई लोगों से मिले हैं. अपार्टमेंट की लिफ्ट का इस्तेमाल सहित कई जगहों पर स्पर्श कर चुके हैं.
पुलिस-प्रशासन अब उनके संपर्क में आनेवालों की तलाश कर रही है, हालांकि ठेकेदार सहित उनके परिवार के कुल छह सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जिस अपार्टमेंट में निर्दलिय विधायक प्रत्याशी सह ठेकेदार रहते हैं, उस अपार्टमेंट में 16 फ्लैट हैं. उस अपार्टमेंट में करीब 100 लोग रहते हैं. उनके अपार्टमेंट में रहनेवालों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. पुलिस-प्रशासन गुरुवार को पूरे अपार्टमेंट के लोगों को क्वॉरेंटान के लिए भेजेगी. इसके साथ ही सभी का सैंपल लिया जाएगा.