रांची: राजधानी के डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्न कुमार झा ने शनिवार को स्वत्रंता दिवस समारोह के आयोजन के लिए मोरहाबादी मैदान का मुआयना किया. इस दौरान डीसी ने मैदान में अतिथियों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने फ्लैग मार्च के लिए चलने वाली वैन के चलने के रास्ते की जानकारी ली. इससे पहले डोरंडा स्थित जैप-1 ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य आयोजन का निर्णय लिया गया था. हालांकि, अब मोरहाबादी मैदान में ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
डीसी ने किया मोरहाबादी मैदान का मुआयना
रांची के मोरहाबादी मैदान का मुआयना करने के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने डीसी को मैदान में आवाजाही के रास्ते समेत मैदान में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी दी. इसके बाद डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश के अनुरूप मैदान में तेजी से तैयारियों को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया. वहीं, नगर निगम के अधिकारियों को पूरे मैदान और आस-पास के इलाकों की साफ-साफाई का निर्देश दिया गया है. भवन प्रमंडल के अधिकारियों को स्टेज और आसपास के स्थानों पर जरूरी रंग-रोगन का निर्देश दिया गया है. डीसी ने कहा कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही अतिथियों की संख्या पर फैसला लिया जाएगा. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ ही बिना मास्क किसी को भी एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी.