झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी, रविवार को मिले 788 नए मामले, 8 की मौत

पूरे देश सहित झारखंड में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को भी पूरे राज्य में 788 नए मामले देखने को मिले.

increase of new cases of corona
कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी

By

Published : Apr 5, 2021, 1:18 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रांची सहित पूरे राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना के नए केसेस बढ़ रहे हैं. रविवार को भी पूरे राज्य में 788 नए मामले देखने को मिले.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 7 दिन चलेगा स्पेशल ड्राइव, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी

झारखंड में 788 नए मामले

रांची में 446 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं तो वहीं जमशेदपुर में कोरोना के 94 नए मरीज की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दुमका में 43, बोकारो में 48, धनबाद में 27, खूंटी में 13, कोडरमा में 15, साहिबगंज में 17 और सिमडेगा में 11 मरीज मिले हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य सभी जिले में नए मरीज पाए गए हैं. रविवार को राजधानी में 446 नए मरीज मिलने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3068 हो चुकी है. वहीं झारखंड की बात करें तो राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5401 हो चुकी है, जो राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत है.


रिकवरी रेट में आई भारी कमी
कोरोना से संक्रमित होने 8 मरीजों ने रविवार को अपनी जान गवाई है, जिसमें रांची के 5 मरीज, धनबाद के 2 और बोकारो के एक शामिल हैं. राज्य में अब तक कुल 1130 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है. झारखंड में कोरोना की वजह से बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए रिकवरी रेट में भी भारी कमी आई है. पिछले 15 दिनों के आंकड़े को देखें तो रिकवरी रेट लगभग 4% कम हो गया है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 94.98% पर पहुंच गया है, जबकि 15 दिन पहले तक झारखंड का रिकवरी रेट लगभग 99% था.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: कोरोना को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक, उपायुक्त ने की गाइडलाइन पालन करने की अपील

टीकाकरण अभियान का प्रतिशत भी झारखंड में काफी कम

अगर टीकाकरण की बात करें तो टीकाकरण अभियान का प्रतिशत भी झारखंड में काफी कम है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दूसरे डोज का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या मात्र 2391 है, जो कि लक्ष्य के हिसाब से मात्र 2% ही है, जबकि पहले डोज के लिए 80 जार 184 लोगों ने टीका लगवाया जो कि लक्ष के हिसाब से 70% ही पहुंच पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details