झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य में कोरोना का नहीं थम रहा प्रकोप, मंगलवार को मिले 1264 नए मरीज

झारखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को भी राज्य में 1264 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें रांची जिले में कुल 539 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

corona infects increasing in Jharkhand
राज्य में कोरोना का नहीं थम रहा प्रकोप

By

Published : Apr 7, 2021, 2:15 AM IST

रांची: राजधानी समेत पूरे झारखंड में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को भी राज्य में 1264 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-रांची में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, दिए गए सख्त निर्देश

संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी

झारखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को भी राज्य में 1264 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें रांची जिले में कुल 539 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, जमशेदपुर में 191, बोकारो में 65, देवघर में 43, धनबाद में 72, कोडरमा में 44, साहिबगंज में 33 और चाईबासा में 30 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी संक्रमित मरीजों की संख्या पाई गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रिकवरी रेट में भी काफी कमी हुई है. टीकाकरण की बात करें तो राज्य में पहले फेज में 23 हजार 078 लोगों को टीका लगाया गया, जबकि दूसरे फेज में 3 हजार 998 लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details