झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक अप्रैल से सफर करना होगा महंगा, जानिए झारखंड से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर कितना देना होगा टोल टैक्स - टोल टैक्स

एक अप्रैल से टोल टैक्स महंगा हो जायेगा. इसका सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ेगा. इसके कारण बस, टैक्सी और अन्य व्यवसायिक वाहनों पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा. यात्रियों को भी ज्यादा भाड़ा चुकाना पड़ेगा.

increase-in-toll-tax
increase-in-toll-tax

By

Published : Mar 31, 2023, 9:54 PM IST

रांची: एक अप्रैल से झारखंड के राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाली गाड़ियों का टोल टैक्स महंगा हो जायेगा. नयी कर प्रणाली का सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ेगा. निजी गाड़ियों के साथ-साथ व्यवसायिक वाहन भी इसके दायरे में आयेंगे. स्वभाविक रुप से इसके कारण बस, टैक्सी और अन्य व्यवसायिक वाहनों को चलाने वाले व्यवसायियों पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा. जानकारी के अनुसार, करीब 10% तक की वृद्धि होगी. हालांकि, एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार मिश्र के अनुसार यह रुटीन व्यवस्था है, जो प्रत्येक वित्तीय वर्ष में संशोधित होता रहता है. झारखंड से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्गों में 14 टोल प्लाजा हैं, जहां 1 अप्रैल से नई दर से टोल टैक्स लगेगा.

बस ओनर एसोसिएशन ने जताया विरोध: टोल टैक्स बढ़ने के कारण व्यवसायिक वाहनों पर पड़ने वाले बोझ को देखते हुए बस ओनर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है. बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने कहा है कि टोल टैक्स दर में बढ़ोतरी किए जाने से इसका खामियाजा आखिरकार बस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सबसे ज्यादा उठाना पड़ेगा. आज की तारीख में रांची से पटना जाने वाली बस को चार जगह टोल टैक्स जमा करना होता है. प्रत्येक टोल टैक्स पर करीब 375 रुपए दिए जाते हैं. इस तरह से एक बार पटना आने जाने में 3000 रुपए टोल टैक्स के रूप में बस मालिक जमा करते हैं. इस बढ़ोतरी के बाद करीब 3500 रुपया टोल टैक्स के रूप में जमा करना होगा. ऐसे में यह जो वित्तीय भार बढ़ेगा, वह कहीं ना कहीं हम यात्रियों से ही लेंगे.

टोल प्लाजा कार बस-ट्रक
टंडबालीडीह 40 135
सोसोखुर्द 50 165
रसोईयाधमना 125 415
पाटा 25 80
पुतरु 65 220
कोकपाड़ा 105 355
एदलहातू 115 395
कुलगो 125 420

यह भी पढ़ें:टोल टैक्स मांगने पर भाजपा नेता के समर्थकों ने दौड़ा-दौड़कार पीटा, अंधाधुंध फायरिंग होने पर जान बचाकर भागे टोलकर्मी

पहले से ही बस व्यवसाय बुरी तरह से सरकार की नीतियों और डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से प्रभावित है. दूसरी तरफ टोल टैक्स में बढ़ोतरी कहीं ना कहीं इस व्यवसाय को और प्रभावित करने का काम करेगा. बसों में यात्रियों की संख्या पहले से ही कम होती जा रही है. ऐसे में यदि बस भाड़ा बढाया जाता है तो और भी यात्री बस की वजह ट्रेनों से सफर करने लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details