झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में डॉक्टर माजीद आलम के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, जांच जारी

रांची में डॉक्टर माजीद आलम (Dr Majeed Alam in Ranchi) के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. आयकर की टीम एक साथ डॉक्टर के नर्सिंग होम और घर पर पहुंची, जहां संपत्ति और बैंक अकाउंट से संबंधित कागजातों की छानबीन कर रही है.

Income tax raids on Dr Majeed Alam premises in Ranchi
रांची में डॉक्टर माजीद आलम के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

By

Published : Dec 14, 2022, 1:32 PM IST

रांचीः झारखंड के मशहूर डॉक्टर माजीद आलम (Dr Majeed Alam in Ranchi) के घर पर आईटी की टीम ने बुधवार की सुबह दबिश दी है. डॉक्टर मजीद आलम के बरियातू स्थित आलम अस्पताल, जोड़ा तालाब स्थित घर और रातू स्थित घर पर ईडी की टीम एक साथ पहुंची और काजगात खंगालने में जुट गई. हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि यह आईटी की रेड है या छापेमारी.



डॉ आलम के बरियातू रोड स्थित आलम नर्सिंग होम है, जहां आईटी की टीम 2 बड़े वाहनों में सवार होकर पहुंची. इस टीम ने नर्सिंग होम के अकाउंट ऑफिस को अपने कब्जा में लिया और फाइलों की जांच शुरू की. वहीं आईटी की दो अन्य टीमें डॉक्टर के रातू और जोड़ा तालाब स्थित घर भी पहुंची है, जहां संपत्ति और बैंक खातों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details