झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तमाड़ में आजसू ने झोंकी ताकत, चूल्हा प्रमुख को पार्टी बना रही आधार - आजसू ने बनाया चूल्हा प्रमुख

रांची जिला के तमाड़ विधानसभा में आजसू अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आजसू लगातार वहां बैठके कर रहीं है. आजसू पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने बूथ प्रभारियों के गठन के साथ-साथ बूथ चूल्हा प्रमुख का भी चयन किया है.

बैठक करते आजसू नेता

By

Published : Oct 11, 2019, 8:23 PM IST

रांची: आजसू ने तमाड़ विधानसभा में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. तमाड़ विधानसभा के बूथ प्रभारियों के साथ बैठक कर, तमाड़ विधानसभा में आजसू अपनी जीत पूरी तरह कंफर्म करने के लिए लगातार बैठके आयोजित कर रही है. आजसू पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने बूथ प्रभारियों के गठन के साथ-साथ बूथ चूल्हा प्रमुख का भी चयन किया है. बातचीत में उन्होंने बताया कि आजसू का लक्ष्य सिर्फ जनादेश प्राप्त करना नहीं है बल्कि जनता के सुख-दुख में प्रत्येक घर के चूल्हा जलाने में सहभागी होना है.

जानकारी देतें देवशरण भगत

ये भी देखें- भारतीय ओलंपिक टीम को सुदृढ़ करने में इनका है अहम योगदान, कई अवार्ड हैं इनके नाम

तमाड़ विधानसभा में आजसू अपनी खोयी जनाधार को बूथ के साथ-साथ चूल्हा प्रमुख के बहाने जनमत जुटाने में लगी है. अब देखना होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आजसू के चूल्हा प्रमुख आजसू को कितना साथ देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details