झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑनलाइन सेशन में हुई महत्वपूर्ण चर्चाएं, झारखंड एथलेटिक्स के पदाधिकारियों ने रखी अपनी बातें - कोरोना वायरस

दक्षिणी एशियाई एथलेटिक्स महासंघ और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन छह दिवसीय तकनीकी अधिकारियों की संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने संबोधित किया. इस ऑनलाइन सेशन में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

Important discussions held in online session of Athletics Association of India
'एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑनलाइन सेशन में हुई महत्वपूर्ण चर्चाएं

By

Published : Apr 25, 2020, 11:59 PM IST

Updated : May 23, 2020, 1:21 PM IST

रांची: कोरोना वायरस महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन से पूरा विश्व थमा हुआ है. ऐसे में शिक्षण संस्थाएं जहां ऑनलाइन पठन-पाठन पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. वहीं, खेल जगत में भी कई तरह की गतिविधियां ऑनलाइन की जा रही हैं. इसी कड़ी में नई दिल्ली से खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन तकनीकी अधिकारियों की संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में ऑनलाइन जुड़े और तमाम पदाधिकारियों को संबोधित किया.

इस मौके पर झारखंड के कई खेल पदाधिकारी भी शामिल हुए. इसमें एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक भी मौजूद थे. वहीं और भी कई खेल संघ से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए. इस ऑनलाइन अधिकारियों की संगोष्ठी के दौरान खिलाड़ियों की परेशानियों के साथ-साथ भारतवर्ष के तमाम एथेलीट और झारखंड के एथलीट के बारे में भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: लालू यादव ने हॉस्पिटल में खाना कर दिया कम, खुद को रिम्स के कमरे में किया क्वॉरेंटाइन

खेल मंत्री ने कहा कि सरकार एथलीट केंद्रित और खेल केंद्रित नीतियों को फ्रेम कर आगे बढ़ रही है. गौरतलब है कि यह सेशन लगातार संचालित होगा. इसमें झारखंड के भी एथलेटिक्स एसोसिएशन से जुड़े खेल पदाधिकारी लगातार शामिल होंगे. खिलाड़ियों के उत्थान और आने वाली चैंपियनशिप को लेकर भी खेल पदाधिकारियों के बीच चर्चा हो रही है. इस सेशन के जरिए खिलाड़ियों की बेहतरी करने को लेकर कोशिश की जा रही है. ऐसे में झारखंड के लिए भी यह ऑनलाइन सेशन खास माना जा रहा है.

Last Updated : May 23, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details