झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश, उपायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक - डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट

रांची में डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. गोपनीय शाखा के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में रेलवे स्टेशन, आईटीआई बस स्टैंड और खादगढ़ा बस स्टैंड पर कोविड टेस्टिंग टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.

important directions for strict action on violation of covid rules in Ranchi
रांची में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश, उपायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक

By

Published : Apr 1, 2021, 9:55 AM IST

रांची: डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कोविड-19 की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बता दें कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. गोपनीय शाखा के कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन, आईटीआई बस स्टैंड और खादगढ़ा बस स्टैंड पर कोविड टेस्टिंग टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. इन जगहों पर टेस्टिंग के लिए माइकिंग के माध्यम से यात्रियों को जानकारी देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के बाद सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भी चढ़ा कोरोना की भेंट, स्थगित

उपायुक्त ने दी जानकारी

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जो भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष फोकस करने की जरूरत है. इससे संबंधित रिपोर्ट डीएसपी सिटी को प्रतिदिन समर्पित करने का निर्देश दिया है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान पिछले एक महीने में किसी भी तरह की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. सभी पॉजिटिव मरीजों की विस्तृत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने को कहा है. सभी प्राइवेट लैब को निर्देश दिए हैं कि जब भी कोई व्यक्ति कोविड टेस्टिंग कराने आता है, तो उसका मोबाइल नंबर अवश्य जांच लें. इसके अलावा सम्पूर्ण पता का संधारण करना अनिवार्य है.

कार्रवाई करने के निर्देश

बैठक के दौरान कोविड उचित व्यवहार का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों/ प्रतिष्ठानों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सभी प्राइवेट अस्पतालों के साथ बैठक कर कोविड मरीजों के लिए बेड की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. डीडीसी, एसपी सिटी, अपर समाहर्ता, एडीएम नक्सल, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, सिविल सर्जन, डीटीओ, डीईओ, डीएसई, डीएसडब्ल्यूओ, एनडीसी, डीपीएम जेएसएलपीएस समेत जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details