झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर चार जून को आईएमए करेगा वेबिनार का आयोजन, आदिवासी धर्मगुरु होंगे शामिल

आईएमए झारखंड की वीमेन डॉक्टर्स विंग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक संयुक्त ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. चार जून को 11 बजे से आयोजित होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन आदि पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा.

IMA to be organize webinar on June 4 regarding covid-19 vaccine
कोविड-19 वैक्सीन को लेकर चार जून को आईएमए करेगा वेबिनार का आयोजन

By

Published : Jun 3, 2021, 10:10 PM IST

रांचीः आईएमए झारखंड की वीमेन डॉक्टर्स विंग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक संयुक्त ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. चार जून को आयोजित होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में कोविड वैक्सीन के सुरक्षित प्रभाव, ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों, बच्चों के मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) एवं सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से नामकुम हेल्थ मुख्यालय के IPH सभागार में होगा.

ये भी पढ़ें-जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा

इस अभियान से राज्य के सभी सिविल सर्जन के साथ-साथ सभी धर्म के धर्म गुरुओं खास कर आदिवासी समाज के धर्म गुरु पाहन समुदाय, 2 लाख से अधिक जमीनी स्तर से जुड़े स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा ताकि कोरोना की तीसरी लहर बेअसर हो और बच्चों को सुरक्षा हो सके. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे, विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार सिंह (स्वास्थ्य सचिव, झारखंड सरकार), डॉ. जेए. जयालाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए.) एवं डॉ. जयेश लेले (राष्ट्रीय सचिव, आईएमए) होंगे.


अमेरिका से फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कश्यप महिलाओं और पुरुषों के प्रजनन स्वास्थ्य पर, गर्भवती और अपने बच्चे को दूध पिलाने वाली माताओं पर वैक्सीन के सुरक्षित प्रभाव एवं बच्चों में कोरोना होने के बाद होने वाले मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. दूसरे सत्र में टेक्सास यूनिवर्सिटी (अमरीका) से बच्चों की ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा कश्यप कोरोना के दौरान प्रभावित बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए झारखण्ड सरकार को पीड्रियाट्रिक ICU में किस तरह की तैयारी करनी चाहिए उसके बारे में सुझाव प्रदान करेंगी. तीसरे सत्र में एम्स नई दिल्ली से प्रशिक्षित एवं कई अंतरराष्ट्रीय डिग्री प्राप्त डॉ. बिभूति कश्यप ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करेंगे. चौथे सत्र में डॉ. स्वरुपा मित्रा (चीफ कैंसर स्त्री रोग विशेषज्ञ, राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एवं रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली) सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर से बचाव के लिए शुरुआती लक्षणों को कैसे पहचानें, यह ग्रामीणों को जानकारी देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details