रांची: राजधानी रांची में शराब माफिया (Liquor mafia in Ranchi) लगातार अवैध शराब की जमाखोरी कर बिहार भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं. हालांकि उत्पाद विभाग की सक्रियता की वजह से वह अपने मंसूबे में कई बार कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. ताजा मामला कांके थाना क्षेत्र के प्रेम नगर का है. यहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक घर में छुपा कर रखे गए 85 पेटी अवैध शराब को जब्त कर लिया है. (Illegal liquor seized in Ranchi)
रांची में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, प्रेम नगर से 85 पेटी अवैध शराब जब्त
रांची में शराब माफिया (Liquor mafia in Ranchi) के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई हुई. इस दौरान प्रेम नगर से 85 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. (Illegal liquor seized in Ranchi)
ये भी पढ़ें-रांची में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, रिफिलिंग कर बिहार भेजने की थी तैयारी
85 पेटी अवैध शराब बरामद:उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कस रहा है. इसी कड़ी के तहत विभाग की टीम ने कांके के प्रेम नगर नदी किनारे स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से 85 पेटी शराब बरामद किया है. जानकारी के अनुसार उत्पाद आयुक्त कामेश्वर प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि कांके के प्रेम नगर में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. विभाग की टीम मंगलवार की शाम प्रेम नगर पहुंची.
हालांकि टीम के आने की खबर शराब माफियाओं को पहले ही लग गयी थी. इस वजह से जब विभागीय टीम पहुंची तो उससे पहले ही वे लोग फरार हो गए. टीम ने मकान के दरवाजे में लगे ताला को तोड़ा. उसमें रखे शराब की पेटी को जब्त किया. अब टीम अर्धनिर्मित मकान के मालिक का पता लगा रही है. बता दें कि एक माह पहले विभाग की टीम ने सात सौ पेटी अवैध शराब रातू से बरामद किया था. मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.