रांचीः झारखंड राज्य स्थापना दिवस के लिए झारखंड पुलिस से जुड़े पदकों का ऐलान हुआ है. आईजी अभियान सह आईजी जगुआर साकेत कुमार सिंह को राज्यपाल के विशिष्ट पदक से नवाजा गया है.
आईजी साकेत सिंह विशिष्ट पदक से नवाजे गए, स्थापना दिवस के लिए पुलिस पदकों का ऐलान - झारखंड में पुलिस पदकों का ऐलान
झारखंड के आईजी अभियान सह आईजी जगुआर साकेत कुमार सिंह को राज्यपाल के विशिष्ट पदक से नवाजा गया है.झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस से जुड़े पदकों का ऐलान हुआ है.
आईजी साकेत सिंह
दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी इस पदक से नवाजा गया है. वहीं मुख्यमंत्री के वीरता पदक से 47 पुलिसकर्मियों को नवाजा गया है.
मुख्यमंत्री के सराहनीय सेवा पदक से रांची के डीआईजी अखिलेश झा, जमशेदपुर एसएसपी डॉ तमिलवानन, जमशेदपुर के तत्कालीन सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, सीआईडी डीएसपी जेपीएन चौधरी, छतरपुर एसडीपीओ शम्भू कुमार सिंह समेत 30 पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा. शुक्रवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी.