झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: ईडी के सामने पेश हुए आईएएस छवि रंजन, सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में देंगे सवालों के जवाब

आईएएस और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ईडी के सामने पेश हुए हैं. सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में उनकी पेशी हुई है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 24, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 12:03 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः आईएएस छवि रंजन ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. जहां वो ईडी के सवालों का जवाब देंगे. सेना जमीन खरीद-बिक्री मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी. तीन बार समन जारी होने के बाद छवि रंजन ईडी के सामने पेश हुए हैं. उन्हें 11 बजे तक पहुंचने का टाइम मिला था लेकिन ठीक 10:30 बजे ईडी ऑफिस पहुंच गए.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की ईडी ऑफिस में पेशी आज, सेना की जमीन खरीद मामले में होगी पूछताछ

बता दें कि सेना की जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने पहले 21 अप्रैल को बुलाया था. लेकिन उन्होंने दो सप्ताह के समय की मांग की थी. जिसे ईडी ने नहीं माना. और 24 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा. जिसके बाद आज छवि रंजन ईडी के सामने पेश हुए हैं.

क्या है छवि रंजन की भूमिका:सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले की जांच ईडी ने पिछले साल शुरू की थी. उस दौरान रांची के एक बड़े कारोबारी समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई थी. जिसके बाद अधिकारियों से पूछताछ भी की गई थी. पूछताछ में अधिकारियों ने ईडी को बताया था कि तत्कालीन डीसी छवि रंजन के आदेश पर उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री की थी. जिसके बाद से मामले में छवि रंजन की भूमिका को ईडी ने काफी अहम माना.

13 अप्रैल को छवि रंजन के ठिकानों पर छापेमारी:ईडी ने इस मामले के तहत ही 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं सीओ मनोज कुमार समेत कई राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी को भारी पैमाने पर जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज मिले. जिसमें खरीद-बिक्री में अनियमितता और अरबों की मनी लाउंड्रिंग के सबूत ईडी को मिले हैं. इन्हीं सबको लेकर छवि रंजन से पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : Apr 24, 2023, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details