झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केरल में छुट्टियां मना रही आईएएस की पत्नी, ईडी से मांगा समय, एजेंसी ने भेजा था समन - ईडी के सामने पेशी

IAS Avinash Kumar wife Preeti Kumar. झारखंड सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार को आज ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वो फिलहाल केरल में छुट्टी मना रही हैं. उन्होंने अगली तारीख देने की बात कही है.

IAS Avinash Kumar wife Preeti Kumar will not appear before ED today
IAS Avinash Kumar wife Preeti Kumar will not appear before ED today

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Jan 3, 2024, 8:09 AM IST

रांचीः बर्लिन अस्पताल से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए प्रीति कुमार आज(3 जनवरी) ईडी के सामने उपस्थित नहीं होंगी. प्रीति कुमार झारखंड सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की पत्नी हैं. 3 जनवरी को ईडी ने उन्हें एजेंसी के दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था.

28 दिसंबर को भेजा था ईडी ने समनः झारखंड सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार बुधवार को ईडी के सामने उपस्थित नहीं होंगी. मंगलवार की शाम प्रीति कुमार ने ईडी को पत्र भेज कर यह बताया है कि वह अपने परिवार के साथ केरल में छुट्टियों पर आई हैं, ऐसे में 6 या 7 जनवरी को रांची लौटेंगी. गौरतलब है कि 28 दिसंबर को ईडी ने प्रीति कुमार को समन भेज कर 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मंगलवार को ईडी के जांच पदाधिकारी को पत्र भेजकर प्रीति कुमार ने बताया है कि वह केरल में छुट्टियों पर गई हैं. ऐसे में एजेंसी अब प्रीति कुमार को दूसरा समन भेजकर उन्हें पूछताछ की नई तारीख देगी. ईडी ने पहले समन में प्रीति कुमार को 3 जनवरी को दिन के 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल आफिस में उपस्थिति होने को कहा था.

सीएम और प्रीति कुमार एक ही छापेमारी के बाद आए रडार परःगौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रीति कुमार दोनों ही ईडी के द्वारा की गई एक ही छापेमारी के दौरान एजेंसी के रडार पर आए. एजेंसी ने जमीन घोटाला मामले की जांच के दौरान पिछले साल 13 अप्रैल को बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के घर पर रेड किया था. उस दौरान भानु के घर से एक बड़े बक्से में भारी मात्रा में जमीनों के दस्तावेज मिले थे. रांची डीसी के आदेश पर इस मामले में सदर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. ईडी को जांच के क्रम में यह जानकारी मिली थी कि कई दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर और कुछ को गायब कर जमीनों की हेरफेर की गई है.

इसी मामले की जांच के दौरान एजेंसी को बरियातू फायरिंग रेंज के समीप की आठ एकड़ जमीन और बर्लिन अस्पताल की जमीन की भी जानकारी मिली थी. इस केस में ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया था. ईडी ने प्रीति कुमार के जमीन से जुड़े बर्लिन अस्पताल का सर्वे पांच दिसंबर को कराया था. इस दौरान एजेंसी ने पाया था कि बूटी मोड़ स्थित बर्लिन अस्पताल में सात कट्ठा अवैध कब्जा है. ईडी ने जांच में पाया है कि बर्लिन अस्पताल की पार्किंग सरकारी जमीन पर बना है. ईडी अब इस पूरे मामले को सरकारी जमीन पर कब्जा का मामला मान रही है. बर्लिन अस्पताल की जमीन राज्य के वरिष्ठ आईएएस अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार के नाम पर है. यह जमीन आईएएस अधिकारी के पिता टीएन ठाकुर और पत्नी प्रीति कुमार के नाम पर खरीदी गई थी. सीएम को भी भेजे गए समन में ईडी ने लिखा है कि भानु प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी के दौरान दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ और बदलाव कर जमीन हड़पने की जानकारी एजेंसी को मिली है, इसी आधार पर ईडी ने सीएम को भी समन करने का जिक्र पत्र में किया था.

Last Updated : Jan 3, 2024, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details