झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, दो गिरफ्तार - रांची में पारिवारिक विवाद का मामला

रांची में पारिवारिक विवाद में हत्या का मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने पति और मृतक के ससुर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Husband killed his wife due to mutual dispute in ranchi
शव

By

Published : Jun 29, 2020, 11:44 AM IST

रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में पति-पत्नी के झगड़े में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी नगर में रहने वाले आशीष मेहता ने अपनी पत्नी उपासना देवी की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने पति और मृतक के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. इसी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

ये भी देखें-बढ़ती आत्महत्या की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री गंभीर, कहा- शैक्षणिक संस्थानों में जाकर युवा पीढ़ी को करेंगे मोटिवेट

इस वारदात की जनकारी पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की, जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह घरेलू विवाद का मामला है, जिसमें पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे और इसी वजह से पति ने पत्नी की हत्या की है. इसके बाद पति और मृतक के ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, छानबीन की जा रही है. वहीं, मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान नहीं दिखे हैं. ऐसे में हत्या किस तरह से की गई है इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details