रांची:राजधानी रांची एसएसपी की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रातू थाना क्षेत्र के तिलता चौक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. अवैध शराब एक घर मे छिपा कर रखी गयी थी. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल की सूचना मिली थी कि रातू इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब छिपा कर रखी गयी है. जिसे चोरी छिपे बिहार सप्लाई करने की योजना है. जानकारी मिलने के बाद रांची से स्पीड ने अपनी क्विक रिस्पांस टीम को अवैध शराब की खेप को बरामद करने के लिए टास्क दिया. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसएसपी की स्पेशल टीम ने रातू थाना क्षेत्र के तिलता स्थित एक घर में छापेमारी की. जहां से 110 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. जिस घर में अवैध शराब को छिपाकर रखी गयी थी, उस घर के व्यक्ति की भी पहचान कर ली गई है पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
रातू में सक्रिय है शराब माफिया:गौरतलब है कि रांची का रातू इलाका शराब माफियाओं की सक्रियता के लिए जाना जाता है. होली के पहले भी इस इलाके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी थी. इस इलाके में कई शराब माफिया सक्रिय हैं जो पंजाब हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से सस्ते शराब मंगाकर उसे महंगे बोतलों में भरकर बाजार में बेचते हैं. रातू में सक्रिय शराब माफिया बिहार में भी शराब की तस्करी करते हैं.
Crime News: रांची के रातू से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, बिहार सप्लाई करने की थी प्लानिंग - Jharkhand news
रांची के रातू थाना इलाके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है. माना जा रहा है कि इस शराब को बिहार सप्लाई किया जाना था.
खुद नजर रख रहे एसएसपी:रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. होली से पहले भी रांची के विभिन्न क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध और नकली शराब बरामद की गयी थी. शराब माफिया पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. स्पेशल टीम को शराब माफियाओं की लिस्ट बना कर दी गई है ताकि उनके खिलाफ कोई भी सूचना मिले तो त्वरित कार्रवाई की जा सके. पुलिस की टीम फरार शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए भी स्पेशल ड्राइव चला रही है. जल्द इस मामले में भी पुलिस को सफलता हाथ लगेगी.